कानपुर (ब्यूरो) शिक्षक एमएलसी के लिए मतगणना प्रक्रिया थर्सडे की सुबह आधा घंटा देरी से 8:30 बजे शुरू हुई थी। बंडङ्क्षलग और वैध व अवैध वोट अलग-अलग करने के बाद दोपहर तीन बजे से काउंटिंग शुरू हुई। प्रथम वरीयता के वोट्स की काउंटिंग पूरी होने के बाद भी कोटे के तहत जरूरी 6319 वोट किसी भी कैंडीडेट को नहीं मिले। इस पर रात एक बजे दूसरी वरीयता की काउंटिंग हुई। इसके बाद भी किसी को जरूरी वोट नहीं मिले तो नौ वरीयता तक वोट काउंटिंग की गई। अंत में शिक्षक प्रत्याशी राज बहादुर ङ्क्षसह चंदेल को विजयी घोषित कर दिया गया।
आयोग को भेजा रिजल्ट
राजबहादुर ङ्क्षसह चंदेल को 5229 मत मिले थे। रनर रहे हेमराज ङ्क्षसह गौर को 3681 और बीजेपी कैंडीडेट वेणु रंजन भदौरिया को 3282 वोट मिले। फ्राईडे सुबह करीब छह बजे इलेक्शन कमीशन को भी रिजल्ट भेजा गया। इलेक्शन कमीशन के डायरेक्शन के बाद राजबहादुर ङ्क्षसह चंदेल को डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर ने विजयी घोषित किया गया। इससे पहले भी वह पांच चुनाव जीत चुके हैं।
प्रथम वरीयता में ही जीते
स्नातक एमएलसी इलेक्शन के वोट्स की काउंटिंग फ्राईडे सुबह करीब 6:30 बजे खत्म हुई। स्नातक सीट पर 86377 वोट पड़े थे। 12 राउंड की काउंटिंग में कुल 76608 मत वैध पाए गए। स्नातक सीट पर विजयी होने के लिए कोटे के तहत 38305 मतों की आवश्यता थी जिसे प्रथम वरीयता के वोट्स की काउंटिंग में ही बीजेपी कैंडीडेट अरुण पाठक ने प्राप्त कर दिया। अरुण पाठक को 62601 वोट मिले। उन्होंने 53285 वोट्स के रिकार्ड अंतर से जीत हासिल की। रनर रहे सपा कैंडीडेट डा। कमलेश यादव को 9316 वोट ही हासिल हुए।
कड़ी सुरक्षा में भेजा घर
स्नातक सीट पर कांग्रेस समर्थित नेहा सचान को 2380 वोट ही मिल सके। इलेक्शन कमीशन के डायरेक्शन के बाद अरुण पाठक को फ्राईडे सुबह करीब 7.30 बजे प्रमाण पत्र दिया गया। स्नातक चुनाव में अरुण पाठक की यह लगातार तीसरी जीत है। रिटर्निंग ऑफिसर व कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने बताया कि काउंटिंग शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। निर्वाचित हुए दोनों सदस्यों को प्रमाण पत्र दिए जाने के बाद उन्हें सुरक्षा व्यवस्था में घर पहुंचाया गया।
एमएलसी (स्नातक ) इलेक्शन
कैंडीडेट-- वोट मिले
अरुण पाठक (बीजेपी)- 62601
डा। कमलेश यादव (एसपी)-9316
नेहा सचान (एसपी)-2380
एमएलसी (शिक्षक) इलेक्शन
कैंडीडेट-- वोट मिले
राजबहादुर चंदेल- 5229
हेमराज ङ्क्षसह गौर -3681
वेणु रंजन भदौरिया- 3282