- कारोबारी आरती शर्मा मर्डर केस में खुलासे के करीब पहुंची पुलिस, दो सुपारी किलर्स के गिरफ्त में आते ही होगा खुलासा
-आइसक्रीम का ऑर्डर देने के लिए बुलाया था आरती को, फर्जी आईडी पर एक्टिवेट सिम के जरिए हो रही थी आरती से बात
KANPUR: बिधनू में महिला कारोबारी आरती शर्मा की हत्या के लिए उसके किसी करीबी ने 1.40 लाख रुपए की सुपारी दी थी। हत्यारोपियों की मदद करने में एक और विकास नाम के व्यक्ति की भूमिका पाई गई है। आरती की हत्या से पहले उससे जिस फोन नंबर से बात की गई, उसके लिए फर्जी आईडी पर एक सिमकार्ड इश्यू कराया गया था। आरती को आइसक्रीम का आर्डर देने के बहाने बुलाया गया था।
स्क्रिप्ट लिखने वाला हिरासत में
पुलिस ने महिला की हत्या में उसके एक बेहद करीबी को बैठा रखा है मगर उसकी गिरफ्तारी नहीं दिखा रही है। पूछताछ में उसने हत्यारोपियों शाहरूख और ¨रकू के भरुआ सुमेरपुर स्थित घरों का पता बता दिया। पुलिस ने वहां जाकर पतों की तस्दीक की जो सही निकले। उनके परिजनों को उठाकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। वहीं पुलिस की गिरफ्त में करीबी ने यह भी जानकारी दी कि आरती को रास्ते से हटाने के लिए उसने आरोपियों को 1.40 लाख रुपए की सुपारी दी थी।
15 मई को एक्टिवेट कराया
जिस फोन से आरती से बात की जा रही थी उसके लिए एक सिम फर्जी आईडी पर 15 मई एक्टिवेट कराया गया था। इसी सिम के जरिए 20 मई को एक समारोह में आइसक्रीम के आर्डर के बहाने बात की गई। घटना वाली देर शाम दो बार आरती से बात की गई थी। इस दौरान उसे आइसक्रीम का आर्डर और कुछ एडवांस पेमेंट देने के लिए बुलाया गया था। जिसके लिए वह बिधनू जाने के लिए निकली थी।
ट्रैक कर रहा था मूवमेंट
इस घटना के खुलासे में लगी सर्विलांस टीम को एक विकास नाम के शख्स के बारे में जानकारी हुई है। शाहरूख और ¨रकू के मोबाइल फोन सर्विलांस पर है। उन्हीं के नम्बरों से इस शख्स का पता चला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना वाले दिन जब आरती नौबस्ता से निकली थी। उस दौरान विकास उसका पीछा करके हत्यारोपियों तक सूचना पहुंचा रहा था। साथ ही उसी ने फर्जी आईडी पर सिम का भी जुगाड़ करके दिया था।
---------------
बहुत सारे तथ्य संज्ञान में आ चुके हैं। सिर्फ आरोपियों को पकड़ना शेष रह गया है। पुलिस और सर्विलांस टीम उन पर काम कर रही है। जल्द ही सबको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
भानु भाष्कर एडीजी जोन