कानपुर (ब्यूरो) डॉयल 112 पर सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मार देने की धमकी भरा एक वाट््सएप मैसेज संडे रात को भेजा गया था। इस संबंध में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदण्ड ने बताया कि इस संबंध में सर्विलांस की मदद से जांच की गई तो पता चला कि यह नंबर बाबूपुरवा थानाक्षेत्र के बेगमपुरवा निवासी सज्जाद का है। पुलिस ने सज्जाद को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में सामने आया कि सज्जाद का मोबाइल दस दिन पहले चोरी हो चुका है। इसके बाद पुलिस ने आईएमईआई नंबर से मोबाइल के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि जिस मोबाइल से फोन किया गया था, वह बेगमपुरवा निवासी आमीन का है।
आवाज सुनते ही पहचाना
पुलिस ने डॉयल 112 से वाट््सएप मैसेज कि वाइस रिकॉर्डिंग मंगाई। रिकार्डिंग सुनते ही सज्जाद ने उसे पहचान लिया। बताया कि यह आवाज आमीन की ही है। इसके बाद पुलिस ने आमीन को गिरफ्तार कर लिया। आमीन कबाड़ी का काम करता है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि आमीन के सज्जाद की बेटी से प्रेम संबंध हैं। सज्जाद इसे लेकर विरोध कर रहा था। ऐसे में आमीन ने सज्जाद को फंसाने की योजना बनाई और उसका मोबाइल चोरी कर लिया। उसने सिम सज्जाद का प्रयोग किया, जबकि मोबाइल उसका ही था।