कानपुर (ब्यूरो) बता दें कि इससे पहले भी वीडियो जारी किया था। सबसे ज्यादा परेशानी यूक्रेन की राजनधानी कीव में है, जिसमें सरकार से गुहार लगाई थी। वीडियो में युवती कह रही हैं कि मैं यूपी की रहने वाली हूं। हम चारों तरफ से घिर चुके हैं। यहां कोई मदद नहीं कर रहा है। मुझे नहीं लगता कि मुझे यहां कोई हेल्प मिलेगी। मदद मिल पाएगी यह उम्मीद कम ही बची है। हम एंबेसी को कॉल कर रहे, कोई भी कॉल अटेंड नहीं कर रहा है। हम जिन्दा बचेंगे या नहीं यह भी नहीं कह सकते।
हम पूरी तरीके से घिरे हुए हैं
सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें स्टूडेंट कह रही है कि हम बहुत सी बातें सुना करते थे, भारत सरकार हमें बचा लेगी। अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हो पा रही है। बॉर्डर पर हम ट्रेन से जाने की कोशिश कर रहे थे तब हमारे साथियों को मारा पीटा गया। स्टूडेंट का कहना है हम सब यहां से बच के निकल पाएंगे कि नहीं, यह समझ में नहीं आ रहा है। डॉक्टर की पढ़ाई करने पहुंची स्टूडेंट ने कहा कि हम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी से मदद मांगते है। हमारे लिए आर्मी भेजी जाए। हेलीकॉप्टर भेजा जाए। तभी हम यहां पर बच पाएंगे। यहां पर हम पूरी तरीके से घिरे हुए हैं। हमारी कोई सुनवाई करने वाला नहीं है।
29 लोग यूपी के लाए गए
रोमानिया से दिल्ली पहुंची फ्लाइट में 29 व्यक्ति यूपी के शामिल रहे। इसमें से 10 स्टूडेंट्स को उनके परिजनों तक दिया गया है। इसके अलावा 19 विद्यार्थियों को यूपी भवन में रुकने की व्यवस्था की गई है। विद्यार्थियों को वाहन के माध्यम से इनके घर पहुंचाए जाने की व्यवस्था की जा रही है।