एक्सक्लूसिव

-पीपीएन क्राइस्टचर्च के साथ अब अर्मापुर पीजी कॉलेज भी ऑन लाइन एडमिशन करेगा

KANPUR: सिटी के डिग्री कॉलेज भी अपना एडमिशन प्रॉसेस पूरी तरह से ऑनलाइन करने में जुए हुए हैं। पीपीएन और क्राइस्टचर्च के बाद अब अर्मापुर पीजी कॉलेज भी इस लिस्ट में जुड़ने जा रहा है। कॉलेज प्रशासन ऐसा सॉफ्टवेयर डेवलप करवा रहा है जिससेसारा डाटा यूनिवर्सिटी के पास एक ही बार में चला जाए। एग्जामिनेशन फार्म व स्कॉलरशिप के लिए बार-बार स्टूडेंट्स का डाटा भेजने का झंझट खत्म हो जाए। यूनिवर्सिटी कैंपस चल रहे सभी कोर्सेस में एडमिशन में अब ऑन लाइन ही एडमिशन मिलेगा। कैंपस के प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को भी ऑन लाइन पूरा प्रॉसेस करना होगा।

तैयार हो रहा सॉफ्टवेयर

अर्मापुर पीजी कॉलेज प्रिंसिपल डॉ। जीएल श्रीवास्तव ने बताया कि रिक्वायरमेंट के अनुसार सॉफ्टवेयर तैयार करवाया जा रहा है। नए सेशन से स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रॉसेस ही एडॉप्ट करना पड़ेगा। पीपीएन कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर डॉ। बीडी पांडेय ने बताया कि कॉलेज ने दो साल पहले ही एडमिशन प्रॉसेस ऑनलाइन कर दिया था। लास्ट इयर 200 स्टूडेंट्स ने एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। क्राइस्टचर्च कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर डॉ। सैमुअल दयाल ने बताया कि इस साल भी स्टूडेंट्स को ऑनलाइन ही एडमिशन मिलेगा। यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार ने बताया कि विश्वविद्यालय कैंपस के प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन फार्म ऑनलाइन ही स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराए जाते हैं।