ग्वाटेमाला और अमेरिका के रिसर्चरस ने नार्थ ग्वाटेमाला के पेटेन जंगल में माया डायनेस्टी की रानी कोलोम्ते काबेल के रिमेनेटस खोज निकाले हैं। काबेल ने माया किंगडम पर सेवेंथ सेंचुरी में शासन किया था। कब्र के अंदर चमकीले रत्नों से जड़े आभूषण और खडिय़ा मिट्टी से बना एक फूलदान मिला है, जिसपर एक ओल्ड लेडी की तस्वीर बनी है। तस्वीर के नीचे रानी का नाम लिखा है।

रानी काबेल अपने साम्राज्य की सर्वोच्च सेनापति थी, हालांकि अवशेषों की खोज जून में ही कर ली गई थी, लेकिन इसे अब पब्लिक किया गया है। माया सभ्यता अपनी सटीक एस्ट्रोलाजिकल नॉलेज के लिए मशहूर रही है। माया सभ्यता के कैलेंडर में दुनिया का आरंभ 11 अगस्त, 3114 ईसा पूर्व माना गया है और इसका अंत 21 दिसंबर, 2012 को तय है।

International News inextlive from World News Desk