-एनवीएसपी की जगह अब 'वोटर पोर्टल' पर करना होगा लॉगइन

KANPUR: ऑनलाइन वोटर बनने या संसोधन के लिए अप्लाई करने वालों को अब नए पोर्टल पर अप्लाई करना होगा। एनवीएसपी की जगह अब इस पोर्टल का नाम बदलकर voterportal.eci.gov.in कर दिया गया है। इसमें सभी प्रकार के फॉर्म अवेलबेल होंगे। फार्म-6, 6क, 7, 8 और 8क ऑनलाइन मिल जाएंगे और घर बैठे ही लोग वोटर बनने के लिए अप्लाई कर सकेंगे। वोटर लिस्ट में नाम दर्ज व बदलाव करवाने, शिकायत, निर्वाचन की सूचना आदि से जुड़ी पूरी जानकारी अब इस पोर्टल पर ही मिलेगी।

बीएलओ से लेकर बूथ तक

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा बनाए गए इस नए पोर्टल पर बीएलओ से लेकर पोलिंग बूथ तक की पूरी जानकारी मिलेगी। वहीं वोटर कार्ड में कोई अपडेट भी अब ऑनलाइन कराया जा सकेगा। इस बार पोर्टल पर पहले लॉगिन कर अपना अकाउंट या जीमेल, फेसबुक और ट्विटर के जरिए साइन इन करना होगा। इसके बाद ही अन्य काम लॉगिन पर करने होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बसंत अग्रवाल के मुताबिक लोग इस पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई कर आसानी से घर बैठे ही अपना वोटर कार्ड आदि बनवा सकते हैं।