kanpur@inext.co.in

KANPUR : ऐसे लोग जिनके वोटर आईडी खो चुके हैं, वह डुप्लीकेट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। संबंधित एसीएम और एसडीएम सदर के पास आवेदन किया जा सकता है। 1 हफ्ते में वोटर आईडी बनकर मिल जाएगा। इसके लिए 25 रुपए फीस भी आवेदन के समय में जमा करनी होगी। एडीएम एलए व उप जिला निर्वाचन अधिकारी केहरि सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेश पर वोटर आईडी बनाने वाली मद्रास प्रिंटिंग कंपनी ने नौबस्ता में मशीनों को इंस्टॉल किया है। इसके लिए अब आवेदन के 1 हफ्ते के बाद ही लोगों को डुप्लीकेट वोटर आईडी बनकर घर के पते पर प्राप्त हो जाएगा। इसके अलावा लोगों को वीवीपैट और ईवीएम से वोटिंग कराने के लिए जागरूक किया गया। फ्राइडे को इंद्रानगर स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर और विकास नगर स्थित डा। वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर में जागरुकता शिविर लगाया गया। जिसमें लोगों को वोट डालने और वीवीपैट की खासियतों को बताया गया।