कानपुर (ब्यूरो) जुमा की नमाज के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थिति को सामान्य बनाए रखने में जुटे रहे। जुमा की नमाज को लेकर गुरुवार को उलेमा के साथ बैठक भी की गई। लोगों से शांति बनाए रखने अपील भी की गई थी। इसका असर दिखाई दिया।

-शहरकाजी हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी

जुमा की नमाज के दौरान मस्जिदों पर नजर रखी गई। लोगों से अपील की गई कि नमाज के बाद भीड़ न लगाएं, शांति बनाए रखने में सहयोग करें। शहर में शांति व्यवस्था के लिए अमन टीम का भी गठन किया था। प्रशासन की भूमिका भी सराहनीय रही।

-शहरकाजी मुफ्ती साकिब अदीब

जुमा से पहले मस्जिदों के बाहर लोगों को तैनात किया था। जुमा से पहले व बाद में निरीक्षण कर लोगों को समझाया। गुरुवार को प्रशासन की धर्मगुरुओं के साथ बैठक का असर भी रहा। निष्कासित भाजपा प्रवक्ता की गिरफ्तारी होनी चाहिए

-शहरकाजी डॉ.मुफ्ती यूनुस रजा