- 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए से नए ट्रैक व ट्रैक रिप्लेसमेंट के साथ मेंटीनेंस वर्क होगा
- कानपुर अनवरगंज-कासगंज रेलवे ट्रैक को सेमी हाईस्पीड रूट के रूप में किया जाएगा तैयार
KANPUR। आम बजट में रेलवे को ट्रैक मेंटीनेंस, न्यू ट्रैक व ट्रैक रिप्लेसमेंट के लिए 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपय का बजट पास हुआ है। जिसमें कानपुर के अनवरगंज-कासंगज रूट में सालों पुरानी लगी पटरियों को हटा कर नई 50 केजी की पटरियां लगाने का प्रोजक्ट को हरी झंडी मिलने की काफी उम्मीद है। अनवरगंज-कासगंज-मथुरा रूट में लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ने की वजह से रेलवे इस रूट को भी सेमी हाईस्पीड के रूप में डेवलप करने का प्रस्ताव पहले ही रेलवे बोर्ड को भेज चुका है। 2021-22 के बजट में इस रूट को सेमी हाईस्पीड के रूप में तैयार करने के लिए काफी अंश मिलने की उम्मीद हैं।
कानपुर से दिल्ली का दूसरा ऑप्शन
कानपुर अनवरगंज-कासंगज रूट रेल से कानपुर से दिल्ली जाने के लिए दूसरा सबसे बेहतर ऑप्शन है। इस लिए रेलवे इस रूट में काफी काम कर रहा है। रेलवे आफिसर के मुताबिक दिल्ली-हावड़ा रूट कानपुर से दिल्ली के बीच में बाधित होने पर हावड़ा से दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों को कानपुर से अनवरगंज डायवर्ट कर दिल्ली पहुंचाया जा सकता है। इस लिए रूट को सेमी हाईस्पीड रूट में डेवलप करने का प्लान है।