कानपुर(ब्यूरो)। अनवरगंज स्टेशन बीते 10 सालों में लगातार टमिर्नस स्टेशन बनने की ओर बढ़ रहा है। जहां इन 10 सालों में अनवरगंज स्टेशन में विभिन्न पैसेंजर्स सुविधाओं को बढ़ाया गया। वहीं अब अनवरगंज से मुम्बई जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया गया है। फ्राइडे से रेलवे ने अनवरगंज स्टेशन से मुम्बई के लिए एक नई ट्रेन का संचालन कर स्टेशन को टर्मिनस स्टेशन बनाने के लिए पहला कदम तो उठा दिया है। जल्द ही अनवरगंज से हैदराबाद के लिए नई ट्रेन का संचालन शुरू कर रेलवे इसको टर्मिनस स्टेशन बनाने के लिए दूसरा कदम उठाने की तैयारी कर रहा है।

प्रयागराज के अंडर में आते ही
कानपुर के डिप्टी सीटीएम हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि छह से सात साल पहले अनवरगंज स्टेशन एनआर रीजन के अंतर्गत आता था। अनवरगंज स्टेशन का विकास करने के लिए उसको एनसीआर रीजन यानी प्रयागराज डिवीजन के अंडर में कर दिया गया है। प्रयागराज डिवीजन के अंडर में आते ही स्टेशन पर जहां पैसेंजर्स के लिए वॉटर कूलर व आरओ लगाए गए। वहीं प्लेटफार्म पर अधिक से अधिक पैसेंजर्स के बैठने के लिए स्टील की सीटें भी लगाई गई।

दो नए प्लेटफार्म को हरी झंडी
कानपुर अनवरगंज स्टेशन को टर्मिनस स्टेशन को बनाने के लिए जहां एक तरफ लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरु कर दिया है। वहीं दूसरी ओर अनवरगंज स्टेशन में अधिक से अधिक ट्रेनों का संचालन हो सके, इसके लिए दो नए प्लेटफार्म भी बनाने का ब्लू प्रिंट भी डिवीजनल आफिस को भेजा गया था। जहां से प्रस्ताव को हरी झंडी भी मिल चुकी है। कोरोना की वजह से यह प्रोजेक्ट पीछे हो गया था। वर्तमान में कोरोना में स्थिति सामान्य होने पर इसकी प्रोजेक्ट पर रेलवे अधिकारियों ने फिर से तैयारी शुरू कर दी है।

एक और फुट ओवरब्रिज बनेगा
कानपुर अनवरगंज स्टेशन पर वर्तमान में एक ही फुट ओवर ब्रिज बना हुआ है। प्लेटफार्म दो पर जाने के लिए पैसेंजर्स को स्टेशन पर एंट्री करने के बाद प्लेटफार्म पर लगभग 400 मीटर तक पैदल चलना पड़ता है। जिससे पैसेंजर्स को काफी परेशानी होती है। वहीं प्लेटफार्म की संख्या व पैसेंजर्स की संख्या भविष्य में बढऩे की संभावना है। जिसको लेकर यहां पर एक नया फुट ओवर ब्रिज भी बनाने की प्लानिंग चल रही है।

क्या-क्या सुविधाएं हो गई
- कोच डिस्प्ले बोर्ड लगे
- सिटिंग बेंच लगाई गई
- वॉटर कूलर व आरओ लगाए गए
- हाईड्रेंट पाइप ट्रैक के बीच में लगाए गए
- ट्रेनों में पानी भरने की सुविधा बढ़ाई गई
- मुम्बई के लिए इकलौती ट्रेन का संचालन शुरू
- एसी वेटिंग रूम, टॉयलेट की सुविधा में विस्तार

&& कानपुर अनवरगंज स्टेशन को टर्मिनस स्टेशन के रूप में डेवलप किया जा रहा है। दिल्ली-हावड़ा रूट के अलावा अब अनवरगंज स्टेशन से विभिन्न रूट के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.&य&य
अमित मालवीय, पीआरओ, प्रयागराज डिवीजन