- कोरोना काल को देखते हुए क्लास 9 और 11 में रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे, एक हफ्ते का अतिरिक्त समय
KANPUR: सीबीएसई ने क्लास 9 और 11 में रजिस्ट्रेशन न करा पाने वाले स्टूडेंट्स को एक और चांस दिया है। एक हफ्ते का अतिरिक्त समय दिया गया है। अपनी गलतियां भी स्टूडेंट सुधार सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के अलावा अगर स्टूडेंट्स अपने फॉर्म में दी गई जानकारी में किसी तरह का सुधार चाहते हैं या कुछ जोड़ना चाहते हैं तो वह काम भी कर सकेंगे।
प्रिंसिपल को भेजा गया सर्कु लर
बोर्ड के एग्जाम कंट्रोलर डॉ.संयम भारद्वाज की ओर से इस संबंध में देशभर के प्रिंसिपल को सर्कु लरभेजा गया है। दरअसल बोर्ड की ओर से यह फैसला कोरोना महामारी को देखते हुए लिया गया है। सीबीएसई से जुड़े एक्सपर्ट्स का कहना है, सेशन 2020 में सीबीएसई की ओर से जब रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू किया गया था। उस समय स्कूल बंद होने के चलते तमाम स्टूडेंट्स अपने घर चले गए थे। ऐसे में वह रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके, हालांकि अब बोर्ड ने उन्हें एक और मौका दे दिया है।
नया एफिलिएशन तो भी सुविधा
दुर्गाप्रसाद विद्या निकेतन की प्रिंसिपल अनीता गोयल ने बताया कि 13 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन का चांस मिलेगा। वहीं अगर वह किसी तरह का सुधार कराना चाहते हैं, उनके लिए 15 फरवरी से 20 फरवरी तक का मौका दिया गया है। जिन स्कूलों का नया एफिलिएशन है, वहां के प्रिंसिपल भी 9 और 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।