हैकर्स ग्रुप का कहना है कि स्ट्रैटफ़ोर कंपनी के ग्राहकों में अमरीकी रक्षा मंत्रालय, मीडिया समूह और क़ानून-व्यवस्था लागू करने वाली संस्थाएं शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें कंपनी के डाटा में घुसने में इसलिए सफ़लता मिली क्योंकि स्ट्रैटफ़ोर ने जानकारियों को 'एनक्रिप्ट' यानि पूरी तरह से सुरक्षित नहीं कर रखा था।
हैकर्स ग्रुप ने ऑनलाइन संदेश में कहा कि उसने क्रेडिट कार्ड की जानकारियों से लगभग पाँच करोड़ रुपए कमाए जिसे उन्होंने विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं को दान में दे दिया।
ऑस्टिन स्थित स्ट्रैटफ़ोर कंपनी ने कहा है कि उसने अपने सर्वर्स और ई-मेल की सेवाएं स्थगित कर दी है। उसने यह भी कहा कि यह जानकारियाँ 'केवल उन सदस्यों की सूची है जिन्होंने उनके प्रकाशनों को खरीदा है और इनमें उन लोगों की सूची नहीं शामिल जिनके स्ट्रैटफ़ोर के साथ संबंध हैं.'
'अनोनिमस' ने पहले उन वित्तीय संस्थाओं पर साईबर हमले का दावा किया था जो गुप्त सूचनाएं प्रकाशित करने वाले वेबसाइट, विकिलीक्स की मदद करने से इंकार कर रहे थे।
International News inextlive from World News Desk