कानपुर (ब्यूरो) जाजमऊ के तिवारीपुर निवासी 46 साल के जितेंद्र पाल टैम्पो चालक था। परिवार में पत्नी बिटोला व तीन बेटियां और एक बेटा सचिन है। जितेंद्र के दामाद अजय ने बताया कि संडे की रात वह बाइक में पेट्रोल डलवाने पुरानी चुंगी गए थे। वह वापस आ रहे थे कि एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। कार ड्राइवर ने जितेंद्र को कार से पास के निजी अस्पताल में छोड़ दिया और भाग गया। अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को जानकारी दी.पुलिस ने उसें हैलट में भर्ती कराया। उधर जितेंद्र के रात भर घर न पहुंचने पर मंडे को परिजन जाजमऊ चौकी पहुंचे। आरोप है कि वहां मौजूद चौकी प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों ने उन्हें हादसे की कोई जानकारी नही दी। इलाके के लोगों से पता चलने पर परिजन मंडे रात को फिर चौकी पहुंचे। उसके बाद पुलिस ने हादसे के बारे में बताया।

महिलाओं ने चौकी में घुस कर
जानकारी मिलने पर परिजन हैलट अस्पताल गए। लेकिन मंगलवार सुबह उपचार के दौरान जितेंद्र मौत हो गयी। शाम को पोस्टमार्टम के बाद परिजन मृतक का शव लेकर जाजमऊ चौकी पहुंचे और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। आक्रोशित महिलाओं ने चौकी में घुस कर कुर्सियां, मेज, वाटर कूलर और इन्वर्टर उठाकर फेंक दिया। फिर अंदर जाकर वायरलेस भी फेंक दिया। इसके बाद हाइवे पर लखनऊ से कानपुर आने वाली लेन पर जाम लगा दिया। एसीपी के आश्वासन पर परिजन शांत हुए। चकेरी इंस्पेक्टर मधुर मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार चालक की तलाश की जा रही है।