कानपुर (ब्यूरो) मुख्य अतिथि प्रति कुलपति ने बताया कि स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी का सबसे पुराना विभाग है। यहां के पूर्व स्टूडेंट्स धरोहर की तरह हैं। संस्थान के निदेशक प्रो। सुधांशु पांड्या प्रो। मुकेश रंगा, प्रो। सुविज्ञा अवस्थी व सुधाकर तोमर ने स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन किया।

कई देशों में काम कर रही कंपनी
पूर्व छात्र सुधाकर तोमर ने बताया कि उनकी कंपनी इंडिया मिडिल ईस्ट एग्री एलाइंस, यूनाइटेड अरब एमिरेट््स समेत अन्य देशों में कारोबार कर रही है। भारत के 1600 संस्थानों, किसानों व कारपोरेट जगत के अन्य संस्थानों के सहयोग से विभिन्न स्टार्टअप को वित्तीय संसाधन मुहैया कराई जाती है।

पूर्व स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया
इस दौरान पूर्व विद्यार्थी प्रोत्साहन देने वाले वक्ता डा। बलराज सैनी, निजी कंपनी में सह निदेशक श्रुचि खुल्लर, चार्टर्ड अकाउंटेंट बृजेंद्र कुमार मिश्रा, एमएसएमई में सहायक निदेशक डा। उत्तरण वीर ङ्क्षसह, व्यवसायी अमित गुप्ता, शिक्षाविद डा। सुनील शुक्ला को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के सचिव डा। विवेक ङ्क्षसह सचान, डा। प्रभात द्विवेदी, डा। चारू आदि रहे।