-केसीए की 70वीं एजीएम में हुए कई फेरबदल, एसएन सिंह को प्रमोट करके प्रेसीडेंट बनाया गया
KANPUR (13 Sept): कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की 70वीं एजीएम संडे को दादा नगर स्थित को-आपरेटिव इंडस्ट्रियल स्टेट में संपन्न हुई। एजीएम में वर्ष 2020-21 के लिए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया, जिसमें एसएन सिंह की जगह आलोक गुप्ता को नया सेक्रेट्री चुना गया। वहीं एसएन सिंह को प्रमोट करके प्रेसीडेंट बनाया गया। इसके अलावा अरुण अवस्थी को भी प्रमोट करते हुए वाइस प्रेसीडेंट-1 चुना गया। साथ ही 15 अन्य लाइफ मेंबर्स को केसीए से जोड़ा जाएगा, जिससे कुल मिलाकर लाइफ मेंबर्स की संख्या 40 हो जाएगी। मीटिंग में यदुपति सिंहानिया, शोएब अहमद, अशोक मिश्रा, गोपाल निगम, रमेश अवस्थी, सत्यवीर गुप्ता और सौरभ राय को श्रृद्धांजलि भी दी गई।
80 लाख रुपए का बजट
केसीए चेयरमैन डॉ। संजय कपूर ने बताया कि आगामी सीजन के लिए केसीए ने 80 लाख रुपए का बजट रखा है, जो बीते सीजन से काफी ज्यादा है। उनके मुताबिक, नवंबर तक केसीए, प्रशासन के आदेश के बाद खेल गतिविधियां प्रारंभ कर देगा। चेयरमैन ने बताया कि हमने क्रिकेट के विकास के लिए सीनियर रणजी खिलाडि़यों को लेकर क्रिकेट डेवलेपमेंट कमेटी बनाई है, जो मौजूदा और आगामी सेशन को कैसे शुरू किया जाए, इस विषय में अपने सुझाव देगी। सुझावों के आधार पर हम आगे की स्ट्रैटेजी तैयार करेंगे।
---------------
ये हुए फेरबदल
-चुनाव अधिकारी प्रकाश मिश्र, सुरेश पुरी, संजय यादव की देखरेख में नई कमेटी के पदाधिकारियों के लिए चुनाव हुआ।
-इसमें चेयरमैन डॉ। संजय कपूर, प्रेसीडेंट एसएन सिंह, वाइस प्रेसीडेंट-1 अरुण अवस्थी, वाइस प्रेसीडेंट-2 अश्विनी कोहली और वाइस प्रेसीडेंट-3 राजीव शुक्ला को चुना गया।
-अवैतनिक सेक्रेट्री के तौर पर आलोक गुप्ता को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि ज्वॉइंट सेक्रेट्री फर्स्ट सतीश जायसवाल और सेकेंड एपी सिंह होंगे। ट्रेजरार के पद पर विनय आनंद बने रहेंगे।
-कार्यकारिणी सदस्यों में अरविंद सिंह, सौरभ कपूर, कौशल कुमार, बीपी सिंह, अजय यादव को चुना गया।
-टूर्नामेंट सेक्रेट्री के तौर पर कालीशंकर की जगह वीएन दत्ता को जिम्मेदारी दी गई, वहीं केपीएल कमिश्नर हिमांशु तिवारी बने।
------------------
खांडेकर संभालेंगे क्रिकेट डेवलेपमेंट कमेटी
क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी के कनवीनर शशिकांत खांडेकर होंगे, जबकि अन्य सदस्यों में सर्वेश मेहरोत्रा, इंद्रपाल, मो। आमिर, रीता डे, कपिल पांडे और मुकेश कुमार हैं।