कानपुर(ब्यूरो)। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) में ट्यूसडे को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। एबीवीपी कार्यकर्ता हाल में चल रही नियुक्तियों में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे थे। हंगामे को देखते हुए एसीपी कर्नलगंज अकमल खान समेत कई थाने को फोर्स मौके पर पहुंच गया। मामले पर पक्ष जानने के लिए एचबीटीयू वीसी प्रो। समशेर से कॉल और मैसेज पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया।
यह था मामला
सुबह लगभग 11.30 बजे एबीवीपी कार्यकर्ता एचबीटीयू वेस्ट कैंपस के बाहर इकट्ठा होना स्टार्ट हुए। करीब 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने जैसे ही गेट के अंदर जाना चाहा वैसे ही गेट को गार्ड ने बंद कर दिया। इस पर एबीवीपी कार्यकर्ता गेट पर बैनर लगाकर धरने पर बैठ गए। देखते ही देखते गेट के दूसरी ओर कैंपस की ओर से एचबीटीयू स्टूडेंट्स की भीड आ गई और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया। करीब एक घंटे से ज्यादा देर तक चले हंगामे में कई बार मामला गर्माया लेकिन पुलिस की मौजूदगी के कारण स्थिति को संभाल लिया गया। कैंपस में बाहर और अंदर दोनों तरफ पुलिस फोर्स मौजूद रही। अंत में एसीपी, पांच एबीवीपी कार्यकर्ताओं को लेकर वीसी के पास गए जहां पर उन्होंने ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगे रखीं।
एबीवीपी की मांग
एबीवीपी की ओर से वीसी को दिए जाने वाले ज्ञापन में लिखा गया कि एचबीटीयू भर्ती प्रकरण हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इसको तत्काल स्थगित किया जाना चाहिए। भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाकर संपादित किया जाए। इसके अलावा बायोकेमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर के एक पद के विज्ञापन पर भी सवाल उठाए हैैं। साथ ही ज्ञापन में एबीवीपी ने कई मांगों को रखा है।