कानपुर(ब्यूरो)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के स्वागत की तैयारियों में अधिकारी दिन-रात जुटे हैं। राष्ट्रपति 24 नवंबर को मेहरबान ङ्क्षसह का पुरवा व दूसरे दिन 25 को एचबीटीयू में आयोजित प्रोग्राम में शिरकत करेंगे। दोनों ही प्रोग्राम के लिए पांच-पांच हैलीपैड बनाए गए हैं। अगर इन दो दिनों का मौसम साफ रहा तो राष्ट्रपति हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे, वरना एयरपोर्ट से मेहरबान ङ्क्षसह का पुरवा और सर्किट हाउस से एचबीटीयू तक उनका काफिला सड़क रास्ते से गुजरेगा।
डीएम ने लिया जायजा
संडे को डीएम विशाख जी अय्यर मेहरबान ङ्क्षसह का पुरवा पहुंचे। उन्होंने चौधरी हरमोहन ङ्क्षसह पैरा मेडिकल कालेज साइंस एंड नर्सिंग इंस्टीट््यूट में बने मंच, और हेलीपैड को देखा। धूल प्रबंधन और हाईवे से मेहरबान ङ्क्षसह पुरवा स्थित कार्यक्रम स्थल तक आने वाली रोड को दुरुस्त करने को कहा है। इसके बाद डीएम वहां से एचबीटीयू गए। एचबीटीयू में राष्ट्रपति 25 को आएंगे। वहां भी हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। बता दें कि इस प्रोग्राम में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितिन प्रसाद भी शिरकत करेंगे। पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एसपी ओझा ने बताया कि दोनों स्थलों पर हेलीपैड बनकर तैयार हैं।
होगी हेलीपैड की टेस्टिंग
सीएम योगी आदित्यनाथ और गवर्नर आनंदीबेन पटेल भी 24 नवंबर को को आएंगे। वह राष्ट्रपति का स्वागत चकेरी एयरपोर्ट पर करेंगे। राष्ट्रपति के आगमन से पहले एयरफोर्स की टीम हेलीकाप्टर उतारकर हेलीपैड की टेस्टिंग करती है। मंडे को यहां टीम आएगी और टेस्टिंग करेगी।