कानपुर(ब्यूरो)। निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को तैयारियां पूरी कर ली गईं। निकाय चुनाव के नामांकन के लिए नगर निगम मुख्यालय में 26 कमरों को तैयार किया गया है। इसमें पार्षदों के नामांकन 22 कमरों में, मेयर का एक कमरा और बिठूर नगर पंचायत का नामांकन तीन कमरों में कराया जाएगा। सोमवार सुबह ग्यारह बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। तैयारियों को लेकर नगर निगम मुख्यालय का जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी, कमिश्नर डॉ। राजशेखर और जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन के साथ मुआयना किया। कर्मचारियों से कंप्यूटर और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली गई।

सीसीटीवी की निगरानी में
नगर निगम मुख्यालय के बाहर नामांकन के लिए बेरीकेडिंग लग गई है। यहां चारों ओर से रास्ता बंद कर दिया गया है। गोल बिल्डिंग से अंदर से स्मार्ट सिटी का रास्ता भी बंद कर दिया गया है। अब बाहर से ही कर्मचारी स्मार्ट सिटी भवन में प्रवेश कर सकेंगे। सोमवार 17 अप्रैल से यहां नामांकन शुरू हो जाएगा। नामांकन प्रक्रिया को सुचारू रूप से कराने के लिए परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। नामांकन के लिए चिह्नित कमरों के बाहर नोटिस चस्पा की गई है।

कमरों में कम्प्यूटर लगाए गए
नगर निगम नामांकन कक्षों में स्थित आरओ, एआरओ के लिए टेबल, कंप्यूटर सिस्टम, स्कैनर, जीराक्स मशीन व इंटरनेट कनेक्शन आदि कर दिया गया है। नामांकन कक्षों में स्टैटिक कैमरामैन टीम की ड्यूटी लागई गई है। नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए कंट्रोल रूम बनाया जा गया है। यहां पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी होगा।

तहसील से मिलेंगे फॉर्म
दूसरी तरफ नगर निगम में पहले बिठूर के लिए नामांकन फॅार्म के लिए काउंटर बनाया गया था, लेकिन अब बिठूर का नामांकन फॉर्म तहसील से ही मिलेगा। प्रत्याशियों को नगर निगम आने की जरूरत नहीं होगी। लोगों की सुविधा को देखते हुए अधिकारियों ने इस पर बदलाव किया है। नियमानुसार नामांकन कक्ष में प्रत्याशी समेत सिर्फ तीन लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति होगी। इसमें प्रत्याशी, प्रस्तावक और एक सहयोगी होगा।

यह भी जानें
- नगर निगम की पहली और दूसरी मंजिल पर होंगे पार्षद के नामांकन
- मेयर का नामांकन फार्म खरीदने की व्यवस्था निगम गेट पर होगी
- नगर पालिका के नामांकन फार्म घाटमपुर व बिल्हौर तहसील से मिलेंगे
- पार्षदों का फार्म प्रमिला सभागार में खरीदा जा सकेगा
-------------------
मुख्य डेट्स
- 17 से 24 अप्रैल तक होगा नामांकन
- 11 बजे सुबह से शाम 3 बजे तक नामांकन
- 25 अप्रैल को नामांकन की होगी जांच
- 27 अप्रैल तक नाम वापसी
- 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटन
- 11 मई को कानपुर में होगा मतदान होगा
- 13 मई को मतगणना होगी
------------------
कुल वोटर्स- 2217517
पुरुष- 1184210
महिला- 1033307

पोलिंग सेंटर्स व बूथ
निकाय सेंटर्स बूथ
नगर निगम 535 1752
घाटमपुर पालिका 10 36
बिल्हौर पालिका 8 25
न। प। शिवराजपुर 4 11
न। प। बिठूर 5 10