कानपुर (ब्यूरो)। मायानगरी से आए फिल्मी सितारे आलिया भट्टï और रणवीर सिंह को कानपुरिया लैैंग्वेज भा गई। 'चौंकसÓ, 'भौंकालÓ और 'कंटापÓ शब्द का यूज और उसे किस सिचुएशन में बोला जाता है इसकी जानकारी की और फिर स्टेज पर तीनों शब्दों का यूज कर डायलॉग बोलना शुरू किया तो दोनों स्टार्स ने कानपुराइ्टस की खुब तालियां बटोरी। आलिया व रणवीर अपनी अपकमिंग मूवी का प्रमोशन करने सैटर डे को लैैंडमार्क होटल में थे। इस दौरान उन्होंने अपनी मूवी के साथ-साथ कई पर्सनल बातों को भी मीडिया से शेयर किया।

तीन साल बाद एक साथ
करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर मूवी में डेब्यू करने वाली आलिया भट्टï कई वर्षो के बाद एक बार फिर करन जौहर की मूवी में नजर आएंगी। यहीं नहीं 2019 में गली ब्वॉय के बाद रणवीर व आलिया भट्टï एक साथ मूवी में काम कर रहे है। इनकी मूवी नेक्स्ट फ्राईडे को रिलीज हो रही है। रणवीर ने बताया कि मूवी में दो फैमिली के अलग-अलग कल्चर पर आधारित है। सही माने में तो मूवी की कहानी खुद ही उनकी शादी जैसी है। उनकी वाइफ दीपिका की फैमिली साउथ इंडिया है और वह पंजाबी फैमिली से थे। शुरुआत में मदर इन लॉ को मैं पल्ले नहीं पड़ता था, लेकिन कुछ दिन में ही दीपिका की फैमिली को लगा मेरा दिल साफ है और लड़का सही तो है अब सब ठीक है।

रिलीज के समय नर्वस हो जाती हूं
आलिया ने बताया कि मैैं अब तक 10 से 15 मूवी कर चुकी हंै, पर हर बार मूवी रिलीज होने के समय बहुत नर्वस हो जाती हूं। रिलीज डेट पर 12 बजे सोकर उठती हूं और फिर फोन से तीन बजे तक केवल मूवी हाउस का स्टेटस पूछती हूं। इस मूवी में मैंने जर्नलिस्ट का कैरेक्टर प्ले किया है। हकीकत में जर्नलिस्ट की वर्किंग टफ होती है। वहीं रणवीर का कहना है कि प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद रिलीज के टाइम मैैं बिजी रहना ज्यादा पसंद करा हूं। रिलीज डेट को मैैं अपनी टीम से कहता हूं कि मुझे अगले प्रोडक्ट के शेड्यूल में बिजी कर दो, ताकि मेरा फोकस मूवी के रिएक्शन की तरह ना रहे।

सीनियर्स से बहुत कुछ सीखा
आलिया व रणवीर का कहना है कि उनकी अपकमिंग मूवी में शबाना आजमी, जया बच्चन और धर्मेन्द्र जैसे सीनियर आर्टिस्ट के साथ काम करने का मौका मिला। उनके साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला है। सेट पर कैसे काम करें और किस तरह से सीन की तैयारी करें। आलिया ने बताया कि जया मैम तो टेक के बीच में भी बैठती नहीं थी। आलिया का कहना है कि वह जया मैैम से बहुत ज्यादा इम्प्रेस हैं।
बॉक्स
खुशियों के शहर में आए हैं खुशी शेयर करने
रणवीर सिंह ने कहा कि मूवी पूरी फैमिली के साथ देखने वाली है। जिसमें इमोशन, ड्रामा व कॉमेडी सब कुछ है। दो परिवार के कल्चर को लेकर खींचतान और फिर खुशी की कॉकटेल है मूवी। ऐसी मूवी को खुशियों के शहर कानपुर में शेयर न करते तो मन में खुशी नहीं मिलती। कानपुरिया लैंग्वेज में फिर उन्होंने कहा कि आलिया भट्टï चौकस हैं और कानपुर का भौकाल है। रणधीर ने कहा कि मैैं अपनी प्रेमिका और आप की भाभी को कानपुर लेकर आऊंगा तो कानपुर के फेमस लड्डू जरूर खिलाउंगा।