- यूपी गवर्नमेंट के कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के बाद शहर में भी अलर्ट, उठाए गए कई कदम
- आईआईटी और जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में क्लासेस कैंसिल, रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक असर
KANPUR: कोरोना वायरस के यूपी में महामारी घोषित होने के बाद कानपुर में भी उसका खासा असर दिखाई दिया। आईआईटी कानपुर में सभी क्लासेस और सेमेस्टर एग्जाम्स को 29 मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया है। वहीं जीएसवीएम मेडिकल कालेज में भी एमबीबीएस की क्लासेस को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं क्लास- 8 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में भी 22 मार्च तक के लिए छुट्टी कर दी गई है।
<द्गठ्ठद्द>---------------
आईआईटी डायरेक्टर के निर्देश
-29 मार्च तक संस्थान में होने वाली सभी क्लासेस कैंसिल
-इस बीच होने वाले सेमेस्टर एग्जाम्स को भी किया पोस्टपोन
-जो स्टूडेंट छुट्टी पर घर गए हैं उन्हें घरों में ही रुकने की सलाह
-स्टूडेंट्स और स्टाफ मेंबर्स को कैंपस से बाहर न जाने के निर्देश
------
कोरोना वायरस को अलर्ट के चलते कैंपस में सभी क्लासेस कैंसिल कर दी गई हैं। स्टाफ और स्टूडेंट्स को कैंपस से बाहर न जाने के निर्देश दिए गए हैं। हर तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं।
प्रो। अभय करंदीकर, डायरेक्टर कानपुर आईआईटी
--------------------------------------
जीएसवीएम में श्ाुरू होगी फ्लू ओपीडी
-प्रिंसिपल डॉ.आरती लालचंदानी ने प्रमुख अधिकारियों के साथ मीटिंग की।
- इस दौरान तय हुआ कि हैलट में फ्लू ओपीडी भी जल्द शुरू होगी।
-मेडिसिन डिपार्टमेंट की ओपीडी में आने वाले पेशेंट्स के बैठने के अलग इंतजाम होंगे
-एमबीबीएस स्टूडेंट्स की कैंपस क्लासेस फिलहाल अगले आदेश तक कैंसिल रहेंगी
- कोशिश की जाएगी कि स्टूडेंट्स को ई क्लासेस के जरिए पढ़ाई में मदद मिल सके।
कॉलेज के सभी अफसरों के साथ मीटिंग कर जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। फिलहाल एमबीबीएस की क्लासेस कैंसिल कर दी गई हैं। नई फ्लू ओपीडी भी शुरू कर ने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रो। आरतीलाल चंदानी, प्रिंसिपल जीएसवीएम
-----------
स्वाइन फ्लू की संदिग्ध पेशेंट भर्ती
कोरोना वायरस के कोहराम के बीच स्वाइन फ्लू के नए मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। फ्राईडे को भी आईडीएच के आईसोलेशन वार्ड में मंगला विहार की एक ढाई साल की बच्ची को भर्ती किया गया। उसमें स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखने पर थ्रोट स्वॉव का सैंपल जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की लैब में भेजा गया है। वहीं जिला महामारी वैज्ञानिक डॉ.देव सिंह के मुताबिक अभी तक कानपुर में 6 संदिग्ध पेश्ेांट्स की कोरोना वायरस की जांच की गई है। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा स्वाइन फ्लू की 5 जांचे की गई जिसमें एक पॉजिि1टव मरीज मिला है।
कोरोना वायरस के लक्षण
-सिर दर्द,नाक बहना,खांसी,गले में खराश,बुखार,छींक का आना, थकान महसूस करना,निमोनिया, फेफड़ों में सूजन
क्या करे क्या न करे-
- खंासी जुकाम, बुखार होने सावधान हो जाए। मुंह पर एन-95 या ट्रिपल लेयर मॉस्क बांधे,हाथ दिन में कई बार धोएं,
- बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न खाएं, जीएसवीएम मेडिकल कालेज के आईडीएच में फ्लू ओपीडी में दिखाएं
- अगर कोई संदिग्ध पेशेंट मिलता है तो उसे आईसोलेशन में रखे, बच्चे में इसके लक्षण दिखे तो उसे स्कूल न भेजे
- घर के आसपास अगर कोई चीन या अन्य देशों की यात्रा करके आया है तो स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे सकते हैं.अगर खांसी जुकाम,बुखार है तो लंबी यात्रा करने से बचे।
- जो भी खाएं उसे ठीक से साफ करे, अच्छे से उबाले और अच्छे से पका कर ही खाएं
- जिन लोगों को खांसी, जुकाम या बुखार आ रहा है उनसे कम से कम 3 फीट दूर से बात करे।