- बेटे की मौत के बाद से गुमसुम है हत्यारोपी पिता, कोविड रिपोर्ट आते ही लाया जाएगा जिला जेल
>
KANPUR : अपने बेटे की हत्या के आरोप में चौबेपुर की अस्थाई जेल में बंद अलंकार को जल्द जिला कारागार लाया जाएगा। उसकी मानसिक हालत को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। लकड़मंडी निवासी अलंकार श्रीवास्तव ने अपने सात साल के बेटे रुशांक की फ्राइडे की रात हत्या कर दी थी। अब तक को तथ्य सामने आए हैं, उससे यही लगा रहा है कि नौकरी जाने के बाद डिप्रेशन में आकर उसने यह कदम उठाया। चौबेपुर अस्थायी जेल में बंद अलंकार ने सोमवार को बंदियों से झगड़ा कर लिया था।
जेल अधीक्षक आरके अग्रवाल ने बताया कि बंदी की हालात को देखते हुए उसे जिला कारागार में स्थानांतरित किए जाने का फैसला लिया गया है। एहतियात के लिए उसका कोविड टेस्ट कराया गया है। रिपोर्ट निगेटिव आते ही उसे जिला कारागार स्थानांतरित किया जाएगा। जिला कारागार में उसे अलग रखा जाएगा और डॉक्टरों के पैनल से उसका इलाज कराया जाएगा। दवा शुरू होते ही उसे राहत मिलेगी।
रात भर नहीं सोता
जेल अधीक्षक ने बताया कि अलंकार के साथ असली समस्या उसकी नींद है। वह जब से आया है बहुत कम ही सो सका है। नींद न आने की वजह से ही वह चिड़चिड़ा हो गया है। डॉक्टरों की पहली कोशिश है कि वह सो सके।