रेडियो पर क़ुरान-पाठन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। रमज़ान प्रतिस्पर्धा जीतने वाले ग्रुप को एके-47 राइफ़ल और 700 डॉलर दिए गए हैं। दूसरे नंबर पर रहने वाले ग्रुप को एके-47 और 500 डॉलर जबकि तीसरी पायदान पर आने वालों को दो ग्रेनेड और 400 डॉलर पुरस्कार में मिले हैं।
अल क़ायदा से जुड़े अल-शबाब का सोमालिया के ज़्यादातर दक्षिणी और केंद्रीय हिस्सों पर नियंत्रण है। कुछ महीने पहले ही अल-शबाब राजधानी मोगादिशू से पीछे हटा है जहाँ अब संयुक्त राष्ट्र के समर्थन वाली सरकार सत्ता में है।
अगस्त में रमज़ान के दौरान कई ज़िलों में अल-शबाब ने प्रतियोगिता करवाई थी जिसमें 10 से 17 साल के बच्चों को चुना गया था। अल शबाब के वरिष्ठ अधिकारी मुख़्तार रोबो ने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, “बच्चों को एक हाथ का इस्तेमाल शिक्षा हासिल करने के लिए करना चाहिए और दूसरे हाथ में हथियार होना चाहिए ताकि इस्लाम को बचा सकें.”
बच्चों को धार्मिक किताबें भी दी गईं। मोगादिशू में बीबीसी के मोहम्मद मोआलिमू ने बताया है कि ये प्रतियोगिता पिछले दो सालों से हो रही है। पिछली बार प्रतियोगिता में पहले नंबर पर आने वाले को ‘रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड लॉन्चर’ दिया गया था।
इस समय सोमालिया भंयकर सूखे की चपेट में है। लेकिन सहायता पहुँचाने वाले कई अंतरराष्ट्रीय गुटों को अल शबाब बाधित कर रहा है। अल शबाब का कहना है कि इन गुटों का राजनीतिक एजेंडा है और वे सूखे की स्थिति को बढ़ा चढ़ा कर बता रहे हैं।
International News inextlive from World News Desk