उन्होंने अमेरिकियों को याद दिलाया है कि 2008 में इलेक्शन से पहले उन्होंने अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन को मार गिराने का वादा किया था और उन्होंने इसे पूरा किया।
उन्होंने कहा,‘मैंने प्रतिज्ञा की थी कि अमेरिका पर अटैक करने वाले टेरेरिस्ट को ढूंढ़ निकालना मेरी प्रायरिटी होगी। कैंडिडेट होने के नाते मैंने कहा था कि ओसामा की एक्टविटीज पर नजर रखते हुए हम अमेरिका को सेफ रखने का हर प्रयास करेंगे। फिर चाहे हमें पाकिस्तान ही क्यों न जाना पड़े।
ओबामा विदेशी युद्ध के शहीदों की स्मृति में आयोजित 113वें राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ओसामा अब कभी अमेरिका के लिए खतरा नहीं बनेगा। उसके मारे जाने से अलकायदा भी कमजोर हो गया है।
International News inextlive from World News Desk