- आईआईटी के साथ एकेटीयू का करार, वेबसाइट पर स्टूडेंट्स कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

- टू वे कम्युनिकेशन के तहत क्वैश्चन भी पूछ सकेंगे

KANPUR: एकेटीयू साइबर योद्धा तैयार करेगा। इसके लिए एकेटीयू ने आईआईटी के साथ करार किया है। बीेटेक स्टूडेंट्स को साइबर का पाठ पढ़ाया जाएगा। एकेटीयू से एफिलिएटेड सरकारी व प्राइवेट इंजीनिय¨रग कॉलेजों के स्टूडेंट्स इस कोर्स में एंट्री लेकर साइबर एक्सपर्ट बन सकेंगे।

नेक्स्ट मंथ से रजिस्ट्रेशन

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज ने इस नए कोर्स को शुरू किए जाने की योजना बना ली है। सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के निदेशक प्रो। मनीष गौड़ ने बताया कि कंप्यूटरीकरण होने से साइबर सिक्योरिटी की जरूरत बढ़ी है। इससे बचाव के लिए किस प्रकार के सॉफ्टवेयर विकसित किए जा रहे हैं और किस प्रकार के सॉफ्टवेयर पर काम चल रहा है। बीटेक स्टूडेंट यह कोर्स करने के लिए अगले माह एकेटीयू की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। छात्रों के लिए साइबर सिक्योरिटी के ऑनलाइन कोर्स संचालित किए जाएंगे। इन कोर्स के दौरान स्टूडेंट टू वे कम्युनिकेशन के तहत क्वैश्चन भी पूछ सकेंगे।

साइबर सिक्योरिटी पर रिसर्च

बीटेक के चार वर्षो के दौरान स्टूडेंट्स को साइबर सिक्योरिटी की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। कंप्यूटर साइंस, इलेक्टिकल इंजीनिय¨रग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनिय¨रग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी समेत अन्य ब्रांच के स्टूडेंट्स इसमें एंट्री ले सकेंगे। कोर्स का एक पार्ट रिसर्च कार्य से संबंधित होगा। इसमें वह नए-नए सॉफ्टवेयर बनाना व टूल तैयार करना सीखेंगे जो साइबर सिक्योरिटी में प्रयोग किए जा सकते हैं। स्टूडेंट्स को इस कोर्स का सीधा लाभ प्लेसमेंट व कंपनियों में काम के दौरान मिलेगा। जिन औद्योगिक इकाइयों व कंपनियों में वह काम करेंगे वहां की साइबर सुरक्षा मजबूत करने में वह महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे।