कानपुर (ब्यूरो) एकेटीयू के कुलपति प्रो। प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि वे कानपुर स्थित केआईटी इंस्टीट्यूट के दीक्षांत समारोह में आए थे। कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो। विनय पाठक ने उन्हें चाय पर बुलाया था। इसलिए उनसे मिलने गया था।

गेट पर 10 मिनट खड़े रहे कुलपति
सूत्रों के मुताबिक एकेटीयू के कुलपति की गाड़ी देखते ही सुरक्षा गार्डों ने उनकी गाड़ी रोक दी। फिर प्रो। प्रदीप कुमार मिश्रा गाड़ी से बाहर आए। उन्होंने बताया कि गार्डों की बदतमीजी अक्षम्य है। वे बोल रहे थे कि अंदर से आदेश मिला है। करीब 10 मिनट तक खड़े रहने के बाद वो वहां से लौट गए। फिर प्रो। विनय पाठक ने कई बार फोन किया तब वापस यूनिवर्सिटी में गए।

गेट पर लेने के लिए आए
सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो। विनय पाठक का कहना है कि उन्हें जैसे ही जानकारी मिली कि गार्डों ने गेट बंद कर दिया है। वो तत्काल बाहर आए। एकेटीयू के कुलपति को फोन कर आवास पर ले गए। मालूम हो प्रो। विनय कुमार पाठक भी काफी समय तक एकेटीयू के कुलपति रहे हैं।

मुझे जैसे ही जानकारी मिली मैं एकेटीयू के कुलपति प्रो। प्रदीप कुमार मिश्रा को लेने के लिए गेट पर गया। गार्डों ने बदतमीजी की है। इसकी जानकारी मिली है। इसकी जांच कराई जा रही है।
प्रो। विनय कुमार पाठक, कुलपति, सीएसजेएमयू