- न्यूज चैनलों पर खबर आने के बाद लोग टीवी पर दिन भर लगे रहे
- मिठाई खिलाई, पटाखे छुड़ाए और हिंदुस्तान जिंदाबाद के लगे नारे
kanpur@inext.co.in
KANPUR : 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद जब 26 फरवरी को देश ने इसका बदला लिया तो हर एक के दिल में खुशी की लहर दौड़ गई। सुबह होने के साथ ही जैसे-जैसे एयरफोर्स द्वारा एयर स्ट्राइक की खबरें पुख्ता होती गई, वैसे-वैसे कानपुराइट्स को जोश भी बढ़ता गया। रोड्स पर लोगों ने निकलकर खुशी का इजहार किया। मिठाई बांटी, पटाखे फोड़े, तिरंगा लहराया और विजय जुलूस निकाले। शहर में हर तबके के लोगों ने इंडियन एयरफोर्स को सैल्यूट कर खुशी का इजहार किया।
मार्बल मार्केट ने लहराया तिरंगा (फोटो रवि में)
मार्बल मार्केट एसोसिएशन ने बाबा कुटी से साइट नंबर-1 तक खुशी में राहगीरों को मिठाई बांटी। व्यापारियों ने तिरंगा लहराते हुए पैदल मार्च किया। इस दौरान उनके साथ साधु-संत भी मौजूद रहे। संस्था के महामंत्री हिमांशु पाल ने कहा कि यह जवाब पाकिस्तान को करारा जवाब है। इस दौरान जितेन त्रिवेदी, सुनील त्रिवेदी, विजय गुप्ता, विपिन दीक्षित, संजय जैन, मनोज गुप्ता, संजू प्रजापति आदि मौजूद रहे। वहीं राष्ट्रोदय संस्था ने भी बिरहाना रोड पर लोगों का मुंह मीठा कराकर खुशी जताई। विनय अवस्थी, श्रीकृष्ण मिश्र, अंकित जायसवाल, अरविन्द रस्तोगी, ब्रजेश मिश्रा आदि रहे।
जुलूस निकाल कर जताई खुशी
कल्याणपुर बुद्धा पार्क तिराहे से कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल ने वाहन जुलूस निकालकर तिरंगा लहराया और भारत जिंदाबाद के नारे बुलंद किए। जुलूस घूमते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आवास तक पहुंचा। क्षेत्रीय नागरिकों के साथ 'सब काम रोक दो, पाकिस्तान को ठोक दो' के नारे लगाए। इस दौरान मिठाई भी बांटी गई। अध्यक्ष संदीप पांडे, उपाध्यक्ष लकी वर्मा, नीरज सिंह, मनोज, जितेन सिंह, अनिल शर्मा, अखिलेश अवस्थी, सौरभ मिश्रा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
-----------
यहां भी मनाई खुशी
-मेघदूत तिराहे पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई वितरित कर पटाखे फोड़े।
-कचहरी परिसर में वकीलों ने घूम-घूमकर भारत जिंदाबाद के नारे लगाए और आतिशबाजी की।
-दामोदर नगर बर्रा पेट्रोल पंप विजय शुक्ला सहित दर्जनों लोगों ने मिठाई वितरित की।