-- नगर निगम की डेवलपमेंट कमेटी ने दी स्वीकृति, जल्द टेंडर
- आईआईटी से स्वीकृति नहीं, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट रुका
KANPUR: सिटी के माथे पर लगे एयर पाल्यूशन के कलंक को मिटाने की तैयारी तेज हो गई है। फाइनेंस कमीशन से मिले 74 करोड़ रुपए के कार्यों को नगर निगम की डेवलपमेंट कमेटी ने स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही जल्द से जल्द टेंडर कराकर कार्यो को कराने की नगर निगम जल्द विकास कार्य कराने का फरमान दिया है। हालांकि आईआईटी से स्वीकृति न मिलने के मिलने की वजह से 74 करोड़ रुपए से सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट को ग्रीन सिग्नल नहीं मिल सका।
आईआईटी से ग्रीन सिग्नल
दरअसल नगर निगम एयर पाल्यूशन रोकने के कार्यो में आईआईटी का सहयोग ले रहा है। पहले कार्यो की जानकारी आईआईटी को भेजी जा रही है। इसी कड़ी में पूर्व में भेजे गए 74 करोड़ के कार्यो की स्वीकृति आईआईटी ने दे दी है।
अगस्त तक काम शुरू
अब महापौर प्रमिला पांडेय की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने भी अपनी मोहर लगा दी है। कमेटी ने तीन दिन में इन कार्यों के टेंडर कराकर अगस्त तक कार्य शुरू कराने की तैयारी की जा रही है। चीफ इंजीनियर एसके सिंह ने बताया कि अगले महीने काम कार्य शुरू करा दिए जाएगे। वहीं सालिड वेस्ट मैनेजमेंट सहित अन्य वर्क्स के लिए ग्रीन सिग्नल क इंतजार है। आईआईटी से पास होने के बाद कमेटी की मीटिंग में इन कार्यो पर भी फैसला होगा।
यह होने है प्रमुख कार्य
डेवलपमेंट वर्क्स- बजट (रूपए)
19 मेन रोड- 40.11 करोड़
इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन- 3 करोड़
सिस्टमैटिक पार्किंग - 2 करोड़
पार्क, ग्रीन बेल्ट, डिवाइडर पर पौधारोपण - 6.50 करोड़ -
गड्ढामुक्त रोड्स- 2 करोड़
ट्रैफिक सिस्टम-- 2 करोड़
चौराहे के ब्यूटीफिकेशन- 2 करोड़
5 करोड़ रुपए - भगवतदास घाट में विद्युत शवदाह गृह का विस्तार और सिद्धनाथ घाट पर नए विद्युत शवदाह गृह का निर्माण
हॉर्टीकल्चर कम्पो¨स्टग - 2 करोड़
नए पार्क डेवलपमेंट- 5 करोड़
एयर प्यूरिफायर सिस्टम - 50 लाख
एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग स्टेशंस- 8 करोड़