कानपुर(ब्यूरो)। होली फेस्टिवल के बाद लोगों को फ्लाइट से सफर करना मंहगा पड़ रहा है। कानपुर से फ्लाइट पकडऩे वाले लोगों के सामने बड़ी प्रॉब्लम खड़ी हो गई है। कई ट्रेनों में एसी फस्र्ट क्लास तक में रिजर्वेशन नहीं बचा है। लंबी वेटिंग लगी हुई है। जिसका फायदा एविएशन कंपनियां जमकर उठा रही हैं। कानपुर से कोलकाता, मुंबई, बंगलूरू समेत अन्य शहरों के उड़ानों का किराया महंगा हो गया है। फ्लाइट टिकट के रेट पीक सीजन की तुलना में दो से ढाई गुना तक बढ़ गए हैं।
सबसे ज्यादा कोलकाता का किराया
दरअसल, होली पर फ्लाइट्स का किराया ढाई गुना तक ज्यादा चुकाना पड़ रहा था, सात मार्च को बंगलूरू, दिल्ली और मुंबई से आने वाली फ्लाइट का किराया सबसे ज्यादा महंगा हो गया था। इसके बाद होली का त्योहार मनाकर वापस लौटने का टिकट भी नार्मल दिनों से महंगा हो गया है, सबसे अधिक महंगा टिकट 12 मार्च दिन संडे को रहा है। इस दिन कोलकाता के 23 हजार, बंगलौर 17 हजार, मुंबई 16 हजार और दिल्ली का 13 हजार रुपए तक किराया रहा है। जिससे से लोगों को मजबूरन मंहगे रेट में ही फ्लाइट का सफर पूरा करना पड़ा। टिकट के रेट 13 मार्च से लेकर 15 मार्च तक के रेट में काफी अंतर है।
यहां का भी बढ़ा किराया
संडे को कानपुर से मुंबई के लिए 13 मार्च को फेयर 13 हजार रुपये रहा। वहीं 14 मार्च को 9953 रुपये और 15 मार्च को 7343 रुपये का टिकट का रेट तय किया गया है। वहीं, नार्मल दिनों में कानपुर से मुंबई के लिए 4 हजार से 4500 रुपये तक है। ऐसे में इन दिनों फ्लाइट के किराये न लगभग दो से ढाई गुना तक उड़ान भरी है। ठीक इसी तरह दिल्ली का किराया नार्मल दिनों में लगभग तीन हजार से 3500 रूपए के आसपास रहता है, लेकिन संडे के दिन इसका किराया 13 हजार रुपए तक पहुंच गया। वहीं मंडे के लिए दिल्ली का किराया 3879 रुपये रहा .यही हाल कोलकाता का भी रहा, कानपुर से कोलकाता के लिए 10 से 11 हजार रुपये किराया है, लेकिन संडे को इसका किराया 25 हजार और और अगले तीन दिन तक 19, 16 और 15 हजार रुपये तक है।
इस वजह से बढ़ा किराया
ट्रेवेल एजेंसीज संचालक शारिक अल्वी ने बताया कि होली के बाद घर से लौटने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है। ट्रेनें फुल हैं। इस वजह से फ्लाइट से सफर करने वाले लोगों की लगातार संख्या बढ़ रही है। इसका फायदा एविएशन कम्पनी उठा रही हैं। जो टिकट पहले पांच हजार रुपये में होती थी, आज वह दस हजार रुपये से भी ज्यादा पहुंच गई है।
मुख्य शहरों का किराया
सिटी--- 13 मार्च----14 मार्च
बंगलुरू---- 13 हजार ----13 हजार
मुंबई---- 14 हजार----9953
अहमदाबाद--16 हजार--- 12 हजार
दिल्ली-----3879-----2999
कोलकाता---19 हजार---16 हजार
(किराया रूपए में है)
&& फेस्टिवल सीजन को देखते हुए एविएशन कम्पनीज ने इन दिनों रेट जरूर बढ़ा दिए हैं। हो सकता है आने वाले दिनों में किराया कम हो जाए.&य&य
संजय कुमार, एयरपोर्ट डायरेक्टर