-मौजूदा शेड्यूल से 1 घंटा 20 मिनट देरी से आएगी चकेरी एयरपोर्ट, 27 मार्च तक लागू रहेगी नई टाइमिंग
KANPUR: विंटर सीजन में कानपुर-अहमदाबाद फ्लाइट की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। ये बदलाव 9 नवंबर से शुरू होकर 27 मार्च तक लागू रहेगा। सर्दियों में रोजाना फ्लाइट अपने निर्धारित समय दोपहर 12:55 बजे से 1 घंटा 20 मिनट देरी से आएगी। इस दौरान टिकट की एडवांस बु¨कग कराने वाले पैसेंजर्स को एसएमएस व ईमेल के जरिए बदले टाइम का मैसेज भेजकर जानकारी दी जा रही है।
लगातार आ रही थी लेट
कोरोना काल में 7 महीने बाद अक्टूबर में ये फ्लाइट फिर से ऑपरेशनल हुई है। पहले दिन से ही यह फ्लाइट एक से डेढ़ घंटा देरी से चकेरी एयरपोर्ट पर आ रही थी। फ्राइडे को भी फ्लाइट देरी से एयरपोर्ट पहुंची और 2:30 बजे अहमदाबाद के लिए टेकऑफ हुई। लगातार हो रही इस समस्या पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विमान कंपनी को समय सुधारने के लिए मेल भेजा था। इसका असर लगातार मुंबई की फ्लाइट पर पड़ रहा था। एविएशन कंपनी ने इस डिसिजन लेते हुए फ्लाइट की टाइमिंग में बदलाव किया है, जो मंडे से लागू हाे जाएगा।
इस प्रकार होगी टाइमिंग
अहमदाबाद से कानपुर
डिपार्चर अराइवल
11:20 एएम 1:25 पीएम
कानपुर से अहमदाबाद
डिपार्चर अराइवल
1:55 पीएम 4 पीएम