-लॉकडाउन के बाद मंडे से एक बार फिर शुरू हुई कानपुर-अहमदाबाद फ्लाइट, व्यापारियों में उत्साह
- पहले दिन डेढ़ घंटा देरी से आई फ्लाइट, कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक पैसेंजर्स को दी गई एंट्री
KANPUR: लॉकडाउन के बाद एक बार फिर कानपुर-अहमदाबाद फ्लाइट शुरू हो गई। मंडे को अहमदाबाद से लगभग 1.20 घंटे में फ्लाइट कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पहुंची। इससे पैसेंजर खासे उत्साहित नजर आए। दो औद्योगिक शहरों के बीच फ्लाइट शुरू होने से व्यापारियों का खासी राहत मिली है। हालांकि पहले दिन फ्लाइट लगभग 1.30 घंटा देरी से चकेरी एयरपोर्ट पहुंची।
बिजनेसमैन काफी खुश
दरअसल कानपुर के व्यापारी अहमदाबाद से काफी माल मंगाते हैं। इसी वजह से उनका अहमदाबाद आना जाना भी लगा रहता है। पर ट्रेन से अहमदाबाद जाने में एक दिन और आने में भी एक दिन का समय लग जाता है। इससे बिजनेसमैन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए व्यापारी लगातार अहमदाबाद की फ्लाइट शुरू करने की मांग कर रहे थे। आखिरकार मंडे को उनकी मुराद पूरी हो गई।
पहली बार भरी उड़ान
अनलॉक में सरकार ने घरेलू उड़ानों को मंजूरी दी तो शहर के एक बड़े वर्ग ने अहमदाबाद फ्लाइट शुरू किए जाने की मांग भी की। विमान कंपनी ने दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू करने के बाद मुंबई और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट चलाने की घोषणा की लेकिन तय कार्यक्रम के तहत उड़ान शुरू नहीं कर सके। पैसेंजर लोड न मिलने से अहमदाबाद फ्लाइट निरस्त कर दी गई थी। सात महीने बाद अब एक बार फिर अहमदाबाद-कानपुर के बीच हवाई सेवा शुरू हो चुकी है।
ये है शेड्यूल
तय शेड्यूल के मुताबिक फ्लाइट को अहमदाबाद से 10:45 बजे उड़ान भरकर 12:05 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचना था। यहां से 1:55 बजे उड़ान भरकर 3:10 बजे अहमदाबाद पहुंचना था। फ्लाइट का न्यूनतम किराया 3,835 रुपये है.अधिकारियों के मुताबिक तकनीकी समस्या के चलते अहमदाबाद से ही फ्लाइट देर से उड़ान भर सकी।
दिल्ली की फ्लाइट आने से हुई देर
अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली की फ्लाइट भी सवा एक बजे आती है। इसी दौरान अहमदाबाद की फ्लाइट भी आ गई। दिल्ली से आए विमान के पहले से रनवे पर उतरने के कारण अहमदाबाद से आयी फ्लाइट को एयरपोर्ट बि¨ल्डग तक कुछ देर बाद लाया गया। सभी यात्रियों को कोविड नियमों के तहत ही एंट्री दी गई।
''कुछ समस्याओं की वजह से फ्लाइट आने में देरी हुई है.अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों को वे¨टग रूम में ठहराया गया.'' -बीके झा, निदेशक एयरपोर्ट
''ट्रेन से जाने पर 20 घंटे से अधिक लग जाते हैं। फ्लाइट बन्द होने के कारण लखनऊ से जाना पड़ता था अब अपने शहर से विमान सेवा शुरू होने पर सुविधा हो गई है.''
बीएस सेंगर
''बिजनेसमैन का अब काफी समय समय बचेगा। एक दिन में जाकर काम पूरा कर दूसरे दिन आसानी से अपने घर वापस आ सकेंगे.''
-राकेश शाह, स्वरुप नगर