कानपुर(ब्यूरो)। अग्निवीरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गई। शहर के 14 केन्द्रों में परीक्षा कराई जा रही है जो 24 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा इंतजाम ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में किए गए हैं। सभी संबंधित एसीपी और थानेदारों को उनकी जिम्मेदारियों की जानकारी दी गई है।

ये हैैं इंतजाम
ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि ईस्ट जोन में 5, वेस्ट में 5, साउथ में 3 और सेन्ट्रल जोन में 1 परीक्षा केन्द्र हैं। इस तरह कुल 14 परीक्षा केन्द्रों में ऑनलाइन परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 7 से शाम 5.40 बजे तक का होगा। ज्वाइंट सीपी ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों को सेक्टर में बांटा गया है और सेक्टर प्रभारी संबंधित थानेदार को बनाया गया है और जोन प्रभारी संबंधित एसीपी होंगे।

एक सेंटर पर 5 पुलिसकर्मी
सभी परीक्षा केन्द्रों में एक दरोगा, दो हेड कांस्टेबल एक सिपाही और एक होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है। ज्वाइंट सीपी ने कहा कि इसके अलावा जहां कही भी &मुन्ना भाई&य के पकड़े जाने की सूचना होगी। उस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इन बिंदुओं पर ध्यान रखेगी पुलिस
- पुलिसकर्मी परीक्षा प्रारम्भ होने से 1.5 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचेंगे
- किसी भी परीक्षार्थी को इलेक्ट्रानिक गैजेट लेकर अंदर नहीं जाने देंगे
- परीक्षा केन्द्र के अन्दर कोई भी अवांछनीय तत्व को प्रवेश नहीं करने देंगे
- परीक्षा समाप्त होने तक पुलिसकर्मी केंद्र से अपनी ड््यूटी नहीं छोड़ेंगे
- केन्द्र प्रभारी या प्रधानाचार्य की अनुमति से ही परीक्षा केन्द्र छोड़ेगें।
- डीसीपी और एडीसीपी ट्रैफिक परीक्षा को दृष्टिगत व्यवस्था ठीक रखेंगे
- कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराते हुए परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी
- सभी एसीपी क्यूआरटी के साथ परीक्षा केन्द्रों में भ्रमणशील रहेंगे
- हर परीक्षा केंद्र पर धारा 144 का शत प्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा