कानपुर (ब्यूरो)। करोड़ों का सोना समेट कर फरार हुए संपत राव लवाटे को पुलिस अब तक ढूंढ नहीं पाई है। इधर, 95 लाख रुपये का सोना लेकर कलक्टरगंज स्थित राधा वल्लभ ज्वैलर्स के मालिक हरिओम गुप्ता गायब हो गया है। उसका फोन बंद है। जिसके बाद दो कारोबारियों ने कलक्टरगंज थाने में तहरीर दी है। वहीं, आरोपी ज्वैलर्स के भाई केशव नगर हनुमंत विहार निवासी मनीष कुमार गुप्ता ने भाई हरिओम गुप्ता और भाभी सुमति गुप्ता की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ज्वैलर्स से लिए थे जेवर
किदवई नगर निवासी राजकुमार गुप्ता की राजू भाई ज्वैलर्स के नाम से राधे कृपा मार्केट में शॉप है। वहीं किदवई नगर निवासी संदीप मिश्रा की शिव गंगा भवन नयागंज में अंशिका ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। दोनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पीपल वाली कोठी नयागंज में मूल रूप से कहिंजरी रसूलाबाद कानपुर देहात निवासी हरिओम गुप्ता की श्री राधा वल्लभ ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। हरिओम गुप्ता उनसे और बाजार की दूसरी दुकानों से जेवर ले जाते थे। इसके बाद अप्रूवल लेकर आरटीजीएस से रुपये देते थे। राजकुमार गुप्ता के मुताबिक, हरिओम उनकी दुकान से 800 ग्राम सोना और संदीप की दुकान से 560 ग्राम सोने के जेवर लिए थे, इसका अप्रूवल दोनों दुकानदारों ने दे दिया था, जिसका आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान होना था।
25 अप्रैल से शॉप बंद
पीडि़तों ने बताया कि 25 अप्रैल से राधा वल्लभ ज्वैलर्स बंद थी। कॉल किया तो हरिओम ने पत्नी की तबीयत खराब होने की बात बताकर दिल्ली के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी। पीडि़त के मुताबिक इसके बाद से हरिओम का मोबाइल बंद हो गया। दुकान भी कई दिन से बंद थी। पीडि़त पक्ष ने मामले की जानकारी आरोपी के भाई से की तो उन्होंने भी कोई जानकारी नहीं दी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की।
10 करोड़ का सोना ले जाने से मचा हडक़ंप
सोशल मीडिया पर 10 करोड़ रुपये का सोना ले जाने का समाचार वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। मामले की जांच की गई तो लगभग एक करोड़ रुपये का सोना गुम होने की जानकारी मिली। वहीं सोशल मीडिया पर जारी हुए पुलिस के बयान में कहा गया है कि आरोपी हरिओम के भाई केशव नगर हनुमंत विहार निवासी मनीष कुमार गुप्ता ने भाई हरिओम और भाभी सुमति गुप्ता के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अपनी तहरीर में मनीष ने राजकुमार गुप्ता और संदीप मिश्रा के सोने का भी जिक्र किया है।