- लगातार हो रहे लीकेज की वजह से गंगा बैराज से नहीं हो पा रही थी सप्लाई
- पाइपलाइन में हुए खेल की वजह से अक्सर बंद हो जाती है 6 करोड़ लीटर वाटर सप्लाई
KANPUR: 9 दिन बाद थर्सडे से 10 लाख लोगों को वाटर सप्लाई शुरू कर दी गई है। छह करोड़ लीटर वाटर की सप्लाई बार- बार हो रहे लीकेज की वजह से आए दिन ठप हो जाती है। एक दिसंबर से वाटर सप्लाई गंगा बैराज से नहीं हो पा रही थी। पाइपलाइन डालने में हुए खेल की वजह से कंपनी बाग और विष्णुपुरी में लीकेज और बैराज प्लांट में फाल्ट होने से इसे रोकना पड़ा था।
लो प्रेशर से सप्लाई
वाटर सप्लाई बंद होने के कारण टे¨स्टग का भी काम रुक गया था। बैराज से दस लाख लोगों को प्रेशर से पानी मिलता है। साकेत नगर, गो¨वद नगर, निराला नगर, बर्रा दो से आठ तक, फूलबाग, रामबाग, बेकनगंज, कमला टावर, बंगाली मोहाल, जनरलगंज, काकादेव, सर्वोदय नगर, विजय नगर समेत कई इलाकों में जलकल की लाइन में जोड़कर जल निगम का पानी भेजा जाता है इससे प्रेशर से पानी इन इलाकों में पहुंचता है। गंगा बैराज से जलापूर्ति बंद होने के कारण लो प्रेशर से सप्लाई हो रही थी। ऊपरी मंजिल में पानी न चढ़ने के कारण लोगों को बाल्टी से पानी भरकर ले जाना पड़ रहा था।
जूझना नहीं पड़ेगा
क्षेत्र में हैंडपंप और पड़ोसियों के यहां लगे सबमर्सिबल पंप से पानी लेकर काम चला रहे है। इसके अलावा वाटर एटीएम से पीने का पानी ले रहे है। विष्णुपुरी का लीकेज ट्यजडे की शाम को ठीक करके सप्लाई की गयी तो बैराज में फाल्ट हो गया। राकेश तिवारी, सुरजा देवी, श्यामा ने कहा कि बैराज से सप्लाई होने के बाद राहत मिली है। अब पानी भरने के लिए जूझना नहीं पड़ेगा। जल निगम के अधीक्षण अभियंता रामशरण पाल ने बताया कि फाल्ट ठीक करके वाटर सप्लाई शुरू कर दी गई है।