कानपुर (ब्यूरो): सिटी में थर्सडे को 29 दिन बाद दिन का टेम्परेचर 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया। सीएसए के मौसम विभाग में मैक्सिमम टेम्परेचर 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5.9 डिग्री ज्यादा है। इससे पहले 19 जून को मैक्सिसम टेम्परेचर 43.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। तेज धूप और उमस ने थर्सडे को पूरा दिन लोगों को परेशान किया। कूलर और पंखे भी बेअसर रहे और लोग पसीना बहाते रहे।
रात में गर्मी कर रही परेशान
दिन में जहां गर्मी और उमस ने परेशान किया वहीं, शाम होते होते मौसम का रुख बदला। ठंडी हवाओं के साथ नवाबगंज, कानपुर साउथ समेत कई इलाकों मेें बारिश हुई। कुछ देर की बारिश मौसम को तो ज्यादा ठंडा तो नहीं कर पाई लेकिन उमस को जरूर बढ़ाने का काम कर गई। दिन के साथ साथ बीते कई दिनों से रात में भी गर्मी और उमस नींद में खलल डाल रही हैै। मिनिमम टेम्परेचर की बात करें तो वह 29.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ जो कि सामान्य से 2.7 डिग्री ज्यादा है। बारिश न होने के चलते रात में भी उमस जमकर परेशान करने का काम कर रही है।
आज से बारिश के आसार
बीते कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे कानपुराइट्स को आज राहत मिल सकती है। सीएसए के मौसम एक्सपर्ट बताते हैैं कि आज से 21 जुलाई तक तेज हवा, गरज और चमक के साथ बारिश के आसार हैं। अगर बारिश हो जाती है तो उमस झेल रहे लोगों को राहत मिलने की संभावना है।