- सिटी में तेजी से रिकवर हो रहे कोरोना संक्रमित, तीन की इलाज के दौरान मौत
- 3939 लोगों के लिए गए सैंपल, 69 नए संक्रमित मिले, 117 रिकवर हुए
KANPUR: दिवाली के बाद कोरोना वायरस के नए केसेस की संख्या में जो बढ़ोत्तरी हुई थी। वह अब काफी कम हो गई है। इस दौरान कोविड पेशेंट्स की तेज रिकवरी की वजह से 16 दिन बाद फिर एक्टिव केसेस की संख्या एक हजार से कम होकर 974 रह गई। सैटरडे को सिटी में कोरोना संक्रमण के 69 नए केसेस सामने आए। 24 घंटे की सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान 117 पेशेंट्स सही भी हो गए.वहीं इलाज के दौरान एलएलआर हॉस्पिटल में दो और रामा मेडिकल कॉलेज में एक संक्रमित की मौत हो गई।
इन एरियाज में रहने वाले संक्रमितों की मौत
ककवन-80 साल पुरुष, किदवई नगर- 71 साल पुरुष, पटकापुर-68 साल महिला।
दिसंबर में सबसे कम सैंपलिंग
सैटरडे को सिटी में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए दिसंबर में सबसे कम लोगों की जांच की गई। 3939 लोगों के सैेंपल कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भेजे गए। 2161 लोगों की एंटीजेन रैपिड कार्ड से जांच की गई जिसमें 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिए 1703 सैंपल भेजे गए। ट्रूनॉट मशीन से 75 सैंपलों की जांच की गई।
एयरफोर्स हॉस्पिटल से 13 डिस्चार्ज
सिटी में कोविड हॉस्पिटल्स से कुल 29 पेशेंट्स को रिकवरी के बाद डिस्चार्ज किया गया। सबसे ज्यादा 13 पेशेंट्स 7 एयरफोर्स हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए। जबकि नारायणा मेडिकल कॉलेज से 4, एलएलआर हॉस्पिटल से 2 पेशेंट्स डिस्चार्ज हुए। होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे 88 पेशेंट्स भी रिकवर हुए। अब तक कुल 29253 पेशेंट्स कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं।