- आरटीई के तहत हर प्राइवेट स्कूल में 10 सीटों पर होंगे एडमिशन
KANPUR: आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने की उम्मीद को झटका लग सकता है। दरअसल पहले फेज में कुल 1800 सीटों पर एडमिशन होने हैं और 7 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। फर्स्ट फेज की लाटरी 30 मार्च को जारी होनी थी, हालांकि अब इसकी तिथि पांच अप्रैल तय की गई है। इसका कारण आवेदन करने वालों की संख्या ज्यादा होना बताया जा रहा है।
उम्मीद से ज्यादा फॉर्म
बीएसए डॉ। पवन तिवारी ने बताया कि उम्मीद से अधिक फॉर्म आ गए हैं इसलिए समय से लाटरी की सूची जारी नहीं हो सकी। सभी फॉर्मों का सत्यापन करा दिया गया है, अब पांच अप्रैल को फर्स्ट फेज की लाटरी जारी कर देंगे।