- क्लास फ‌र्स्ट के लिए 19 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन

- सेकेंड और उससे ऊपर की क्लास के लिए 8 अप्रैल से पहले करना होगा आवेदन

- 23 अप्रैल को आएगी क्लास फ‌र्स्ट की पहली लिस्ट

- 19 अप्रैल को बाकी क्लास के लिए जारी होगी लिस्ट

KANPUR: यदि आप अपने लाडले या लाडली का एडमिशन सेंट्रल स्कूल में कराना चाहते हैं। लेकिन एडमिशन प्रासेस की डेट घोषित न होने से कर नहीं पा रहे हैं तो अब आपको एप्लाई करने का चांस 1 अप्रैल से मिलने वाला है। 1 अप्रैल को सुबह 10 बजे के बाद से आवेदन कर सकते हैं। 19 अप्रैल को शाम सात बजे तक एप्लाई करने का चांस मिलेगा.इसके अलावा सेकेंड और उससे ऊपर की क्लासेस में एडमिशन के लिए आठ अप्रैल से एप्लाई कर सकेंगे। हालांकि इन क्लासेस में विद्यालयों में सीटें रिक्त होने पर ही एंट्री हो पाएगी।

एक क्लिक पर पूरी जानकारी

सेंट्रल स्कूल, आईआईटी के प्रिंसिपल आरएन वडालकर ने बताया कि सभी पेरेंट्स एडमिशन के लिए सेंट्रल स्कूल ऑर्गनाइजेशन की वेबसाइट से जानकारी जरूर कर लें।

एप से भी कर सकेंगे एप्लाई

स्कूलों में एडमिशन को लेकर एप्लाई करने के लिए पेरेंट्स एंड्रायड एप का यूज भी कर सकेंगे। केवीएस ऑनलाइन एडमिशन डॉट केवीएस डॉट जीओवी डॉट इन पर एप की पूरी जानकारी मुहैया कराई गई, साथ ही इसे गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकेगा।

कब-कब क्या होगा

- क्लास फ‌र्स्ट में आवेदन के लिए चांस: एक अप्रैल की सुबह 10 बजे से 19 अप्रैल की शाम सात बजे तक।

- दूसरी व अन्य क्लासेस में आवेदन कर सकेंगे: आठ अप्रैल की सुबह आठ बजे से 15 अप्रैल को शाम चार बजे।

- फ‌र्स्ट क्लास के लिए पहली लिस्ट जारी होगी: 23 अप्रैल को, दूसरी लिस्ट जारी होगी: 30 अप्रैल को, तीसरी लिस्ट: पांच मई को।

- दूसरी व अन्य क्लासेस के लिए लिस्ट जारी होगी: 19 अप्रैल को।

एडमिशन होंगे: 20 से 27 अप्रैल तक।