कानपुर (ब्यूरो) 12वीं पास करने के बाद यदि आप सामान्य ग्रेजुएशन (आर्ट, कामर्स और साइंस) करना चाहते हैैं तो सीएसजेएम यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड कॉलेजों में एडमिशन मिल सकता है। यदि आप बैचलर की डिग्री किसी प्रोफेशनल स्ट्रीम में लेना चाहते हैैं तो आपके पास बीटेक, बीसीए, बीबीए, बीफार्मा, होटल मैनेजमेंट, जर्नलिज्म, लॉ, बायोटेक्नोलॉजी, लाइफ साइंस, हेल्थ साइंसेज समेत कई स्ट्रीम में आप एडमिशन ले सकते हैैं। होटल मैनेजमेंट और फार्मा स्ट्रीम में आपको 12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स में भी एडमिशन मिल सकता है। इन कोर्सों में एडमिशन के लिए आपको सीएसजेएमयू की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 12वीं पास के लिए सभी कोर्सों में कैंपस और एफिलिएटेड कॉलेजों को मिलाकर 15000 से ज्यादा सीटें हैैं। बताते चलें कि कुछ कोर्सों में सीधा तो कुछ में एंट्रेंस टेस्ट के जरिए एडमिशन मिलेगा।
सीएसए के ये कोर्स बनाएंगे शानदार फ्यूर
सिटी के नवाबगंज एरिया में बनी चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) भी 12वीं पास को एडमिशन का मौका देता है। यहां आपको एग्रीकल्चर, होम साइंस, फॉरेस्ट्री, हार्टिकल्चर, डेयरी के बैचलर कोर्स और बीटेक में एडमिशन मिल सकता है। यहां एडमिशन लेने के लिए आपको यूपीकैटेट की वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 30 अप्रैल है। एंट्रेंस टेस्ट के बाद काउंसिलिंग के जरिए एडमिशन मिलेगा। यहां लगभग 1500 सीटे हैैं।
डिप्लोमा इंजीनियर बनने के लिए पॉलीटेक्निक में एडमिशन
यदि आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में फ्यूचर बनाना चाहते हैैं तो 10वीं के बाद से ही पॉलीटेक्निक के डिप्लोमा इंजीनियरिंग में एडमिशन ले सकते हैैं। 12वीं पास के लिए डिप्लोमा इंजीनियरिंग के अलावा डीफार्मा समेत कई अन्य डिप्लोमा कोर्स भी हैं। डिस्ट्रिक मेें दो गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक, एक गवर्नमेंट लेदर इंस्टीट्यूट, एक एडेड और 20 से ज्यादा पॉलीटेक्निक इंस्टीट्यूट्स हैैं। यहां एडमिशन ले लिए एंट्रेस टेस्ट देना होगा। एंट्रेंस देने के लिए एक मई तक जेईईसीयूपी की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। डायरेक्टर टेक्निकल एजूकेशन यूपी के। राम ने बताया कि पॉलीटेक्निक का डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स 12वीं के समकक्ष है। इसके अलावा इसको करने पर बीटेक दूसरे साल में लेटरल एंट्री से एडमिशन मिल जाता है। सिटी में गवर्नमेंट, एडेड और प्राइवेट मिलाकर लगभग 4000 सीटें हैैं।
20 से ज्यादा प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज
अगर आप 12वीं के बाद बीटेक करना चाहते हैैं और जेईईमेंस में रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैैं तब भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। सिटी में 20 से ज्यादा प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज आपको सीधा एडमिशन देंगे। यहां भी 5000 से ज्यादा सीटें हैैं।