- सीएसजेएमयू कैम्पस में संचालित प्रोफेशनल कोर्सेस में मेरिट से मिलेगा एडमिशन
KANPUR: कोरोना संक्रमण के कारण बने हालात के चलते इस बार सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कैम्पस में संचालित ज्यादातर प्रोफेशनल कोर्स में मेरिट के आधार पर एडमिशन होगा। जिन कोर्स में आवेदन फॉर्म अधिक आएंगे उनका ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम ऑर्गनाइज किया जाएगा। बीटेक में जेईई मेंस की मेरिट और लॉ में स्नातक की मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।
--------------
उम्र व गैप की बंदिश खत्म
यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स के लिए उम्र व गैप की बंदिश खत्म कर दी गई है। बस उन्हें यूनिवर्सिटी के मानक के अनुसार शैक्षिक योग्यता पूरी करनी होगी।
--------------
इस वर्ष चलने वाले नए कोर्स
-मास्टर आफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनिय¨रग
-पीजी डिप्लोमा इन डेटा साइंस एंड मशीन लर्निंग
-बीएसी ऑनर्स, बायलोजिकल साइंस
-पीजी डिप्लोमा इन फूड प्रोसे¨सग एंड मैनेजमेंट
- पीजी डिप्लोमा इन इंडस्ट्रिअल सेफ्टी एंड ओक्यूपेशनल हेल्थ मैनेजमेंट
-डिप्लोमा इन फ्रंट आफिस
-डिप्लोमा इन बेकरी एंड कंफेक्शनरी
-एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स
-बैचलर आफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स
-पीजी डिप्लोमा इन हेल्थ एंड फिटनेस मैनेजमेंट
-पीजी डिप्लोमा इन योगा एजुकेशन
-एमए एजुकेशन
-एम फार्मा फार्माकोलॉजी
--------------
यह हैं ग्रेजुएशन ऑनर्स कोर्स
इंग्लिश, इकनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, बैचलर ऑफ सोशल वर्क, केमिस्ट्री
--------------
पीजी के ऑनर कोर्स
-फिजिक्स और मैथ्स
--------------
स्कूल आफ ह्यूमैनिटीज होगा स्थापित
विवि में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस स्थापित किया जाएगा। इसमें विवि परिसर में संचालित होने वाले स्नातक व स्नातकोत्तर के आनर्स कोर्स आएंगे।