मार्च-2012 की टाइमलाइन
सिटी के करीब 9 लाख लोगों का आधार कार्ड अब तक इश्यू किया जाना बाकी है। ये सभी दो सालों से आधार कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। यूआईडी की वेबसाइट पर सर्च करने पर सभी एप्लीकेंट्स को ‘आधार कार्ड डिलीवर्ड’ का स्टेटस शो हो रहा है। यूआईडी की गाइडलाइंस के तहत आधार कार्ड हासिल करने के लिए मार्च-2012 की टाइमलाइन बेहद इम्पॉर्टेंट है। इसे अनदेखा करने वालों का आधार कार्ड फंस भी सकता है।
एलपीजी सब्सिडी के मुद्दे पर मची हायतौबा पर आई नेक्स्ट ने डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर्स से पब्लिक की समस्या का हल पूछा। मालूम चला कि जिस आधार कार्ड के बेसिस पर पब्लिक को एलपीजी सब्सिडी दी जानी है। उसका रजिस्ट्रेशन टू-फेज के अन्तर्गत डिवाइड किया गया है। इनमें मार्च-2012 से पहले और बाद में आवेदन करने वाले एप्लीकेंट्स शामिल हैं। दोनों ही कैटेगरी के एप्लीकेंट्स अलग-अलग तरीकों से आधार कार्ड के लिए सर्च कर सकते हैं।
कैटेगरी-1
अगर आपने मार्च-2012 से पहले आधार कार्ड के लिए एप्लाई किया है। तो इस तरह आधार कार्ड हासिल किया जा सकता है।
- यूआईडी की वेबसाइट पर लॉग-इन करके resident.uidai.net.in check Adhaar Status पर क्लिक करें। फिर निर्देश के अनुसार नामांकन आईडी एंटर करें।
- अगर आधार बनाया जाना डिस्प्ले हो तो अपनी नामांकन पर्ची (एकनॉलेजमेंट स्लिप) का नंबर, नाम, पिन कोड, मोबाइल नंबर एंटर करके Get e-Adhaar आइकन पर क्लिक करके ई-आधार डाउनलोड करें। ऐसा करके आप अपने ई-आधार का प्रिंट प्राप्त कर सकेंगे। इस प्रिंटआउट को आप अपने एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर या बैंक के साथ कनेक्ट करवा सकते हैं।
--
कैटेगरी-2
अगर आपने मार्च-2012 के बाद आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन करवाया है तो हुआ है तो आप इस तरह आधार कार्ड हासिल कर सकते हैं -
- वेबसाइट resident.uidai.net.in ÂÚ check Adhaar Status का यूज करें। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करें।
नोट : किसी भी कैटेगरी में नाम नहीं होने की कंडीशन पर नजदीकी रजिस्ट्रेशन कैम्प पर सम्पर्क कर नये सिरे से रजिस्ट्रेशन करवाने का भी प्रावधान है। मगर, कानपुर में आधार कार्ड का कोई भी रजिस्ट्रेशन कैम्प नहीं लगा है। लिहाजा, एलपीजी सब्सिडी हासिल करने के लिए एनपीआर-स्मार्ट कार्ड में जबर्दस्त भीड़ देखने को मिल रही है।
--
ø यूआईडी की वेबसाइट पर जाकर दो तरह से आधार कार्ड का स्टेटस चेक किया जा सकता है। अगर किसी का आधार कार्ड नहीं मिल रहा तो वो एनपीआर-स्मार्ट कार्ड कैम्प पर रजिस्ट्रेशन जरूर करवाये। जिससे समय रहते उसे एलपीजी सब्सिडी का बेनीफिट मिल सके।
- आरएन बाजपेई, एडीएम सप्लाई
--
Netizens say
क्या आधार कार्ड के लिए आपको भी प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही है-
मेरा तो आधार कार्ड आ गया था, लेकिन मेरे भाई का अब तक नहीं मिला। करीब 6 महीने पहले उसका कार्ड बन गया था। अब डिलीवर्ड दिखा रहा है। पर अभी तक आया नहीं।
- अनित यादव
एक साल हो गया, अभी तक नहीं आया। और अपने पोस्ट ऑफिस भी गया तो वहां भी डिलीवर्ड दिखा रहा था।
- सुशील शर्मा
यूआईडी की वेबसाइट पर मेरा भी आधार कार्ड डिलीवर्ड दिखाता है। ये डिपार्टमेंट की लापरवाही है और सेवा में कमी भी।
- सत्येन्द्र रानू शुक्ला
मेरा भी कार्ड नहीं आया और जब पोस्ट ऑफिस गया तो बोले पी चिदंबरम को चिट्ठी लिखो क्यों आधार कार्ड घर तक नहीं आता। मैंने भी उससे बोल दिया जब मेरा आधार कार्ड तुम लोगों ने मेरे घर नहीं पहुंचाया तो मेरा लेटर चिदंबरम को कैसे मिलेगा
- आमिर खान
आज तक मेरे पास नहीं आया है आधार कार्ड। मैंने कई बार नेट पर भई सर्च किया है। पर वो इन करेक्ट दिखाता है। सिर्फ आधार कार्ड ही आज हम लोगों की पहचान है।
- विकास वर्मा
मैं दबौली में रहता हूं। एक महीने फॉर्म के चक्कर काटे और जिस दिन फॉर्म भेजा गया उसके दूसरे दिन ही कैम्प हटा दिया गया।
- कपिल निगम
कोई मुझे बताएगा कि कानपुर में आधार कार्ड कहां बन रहे हैं
- बृजेश कुमार बाजपेई