एडेल की पिछले साल गले की सर्जरी हुई थी। इस कारण उन्हें गत वर्ष अपने सारे लाइव कार्यक्रम रद्द करने पड़े थे। सर्जरी के बाद उन्होंने पहली बार ग्रैमी पुरस्कारों के दौरान लाइव प्रस्तुति भी दी और लोगों ने खड़े होकर उनका अभिनंदन किया।
इसके अलावा रॉक बैंड ‘फ़ू फ़ाइटर्स’ ने पांच ग्रैमी पुरस्कार जीते हैं जबकि रैपर कानिए वेस्ट ने चार ग्रैमी जीते हैं। इसे मिलाकर वे कुल 18 ग्रैमी जीत चुके हैं।
समारोह के दौरान पॉप गायिका विटनी ह्यूस्टन को भाव भीनी श्रद्धांजलि भी दी गई। उनकी शनिवार को मौत हो गई थी। गायिका एमी वाइनहाउस को भी मरणोपरांत ग्रैमी पुरस्कार दिया गया। टोनी बेनेट के साथ गाए युगल गीत के लिए उन्हें बेस्ट पॉप युगल/ ग्रुप परफॉरमेंस का अवॉर्ड मिला जिसे एमी के माता-पिता ने स्वीकार किया। सर पॉल मकार्टनी की एल्बम विंग्स बैंड ऑन द रन को सर्वश्रेष्ठ ऐतिहासिक एल्बम चुना गया।
International News inextlive from World News Desk