- सैटरडे को 57 पेशेंट हुए रिकवर, 30 नए पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस बचे 597
- पेशेंट का रिकवरी रेट 95.58 परसेंट, 3776 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे
KANPUR: सिटी में नए कोरोना केसेस मिलने की रफ्तार थीमी पड़ गई है। सीएमओ की 24 घंटे की रिपोर्ट में 30 नए संक्रमित मिले। जबकि 57 पेशेंट्स स्वस्थ भी हो गए। इसी के साथ अब कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या घट कर 597 रह गई है। सैटरडे को कोरोना संक्रमण से किसी पेशेंट की मौत नहीं हुई। अब तक कोरोना वायरस के 32115 केस शहर में सामने आ चुके है। जिसमें से 30697 पेशेंट्स रिकवर भी हो गए। जबकि 821 लोगों की इसकी वजह से मौत हुई है।
इन इलाकों में मिले नए संक्रमित
जूही लाल कालोनी, काकूपुर, हंसपुरम, एलनगंज, पनकी, मंधना, पांडु नगर, देवकी नगर, विजय नगर, आनंदपुरी, निराला नगर, आचार्य नगर, सुजानपुर, केशवपुरम, सफीपुर, कल्याणपुर, नवाबगंज, दबौली, अहिरवां, अर्मापुर, कराचीखाना, फीलखाना, विष्णुपुरी, मोती विहार,सर्वोदय नगर, आरके नगर।
3,776 लोगों के सैंपल लिए
कोरोना के खतरे को देखते हुए सैटरडे को भी 3,776 लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए गए। सबसे ज्यादा 1949 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए कोविड लैब भेजे गए। जबकि 1810 सैंपलों की एंटीजेन कार्ड से हुई जांच में 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। 17 सैंपल ट्रू नॉट मशीन से जांच को भेजे गए हैं। वहीं सैटरडे को 49 लोग होम आइसोलेशन में तो 8 पेशेंट्स कोविड अस्पतालों में रिकवर हुए। 7 को एलएलआर हॉस्पिटल से तो एक पेशेंट को रिजेंसी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया।