--वेडनेसडे को मिले 193 नए कोरोना पेशेंट, हैलट में इलाज के दौरान 9 संक्रमितों ने तोड़ा दम, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 150
KANPUR: सिटी में कोरोनावायरस इंफेक्शन की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। वेडनेसडे को 80 नए कोरोना पेशेंट मिले हैं। वहीं सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में 108 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ वेडनस डे को सिटी में टोटल कोरोना केस की संख्या तीन हजार को पार कर गई। इसके साथ 8 और कोरोना पेशेंट ने दम तोड़ दिया। जिससे मरने वालों का आंकड़ा 150 पहुंच गया। हालांकि 62 कोरोना संक्रमित ठीक होने के बाद घर भी भेजे गए। बावजूद इसके एक्टिव कोरोना पेशेंट की संख्या 1400 के ऊपर पहुंच गई। लगातार नए कोरोना संक्रमित मिलने से रिकवरी रेट पर भी असर पड़ा है। वेडनसडे को रिकवरी रेट 46 परसेंट रहा।
इन इलाकों में मिले संक्रमित-
आर्यनगर, खलासीलाइन,गोविंद नगर, मेडिकल कालेज कैंपस,कलक्टरगंज, इटावा बाजार, काकादेव, लालबंगला,पांडु नगर, नेहरू नगर, परेड, अजीत नगर, जवाहर नगर, गांधीनगर, आरके नगर, किदवई नगर,शास्त्रीनगर, सुतरखाना, तिलक नगर, स्वरूप नगर, फीलखाना,दयानंद विहार, रावतपुर, हरवंश मोहाल, अर्मापुर, पनकी, गुजैनी, लोहारन ाट्टा, पशुपति नगर,नौबस्ता, रतनलाल नगर, जूही, बर्रा विश्वबैंक।
40 वर्ष के युवकों की मौत
8 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान हैलट अस्पताल में मौत हो गई। चौंकाने वाली बात ये है कि मरने वालों में 4 की उम्र 40 साल या उससे कम थी। हांलाकि हैलट में इन संक्रमितों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स का कहना है कि दो कोरोना संक्रमित सीवियर एक्यूट रेस्पेरेटरी इंफेक्शन के साथ आए थे। इन्हें दूसरी कोई प्रॉब्लम नहीं थी। जबकि दो संक्रमितों में एक हाई बीपी, डायबिटीज और किडनी डिसीज से पीडि़त था और दूसरा सेप्टीसीमिया और निमोनिया के साथ कोरोना संक्रमित भी था। ऐसे में उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। इसके साथ अब तक 149 लोगों को कोरोना लील चुका है।
इन क्षेत्रों के संक्रमितों की मौत
विजय नगर- 34 साल पुरुष
राममोहन का हाता-68 साल पुरुष
हर्षनगर-35 साल पुरुष
चकेरी-75 साल महिला
पनकी-32 साल महिला
नयापुरवा-40 साल पुरुष
गुजैनी- 52 साल पुरुष
बर्रा-56 साल महिला
62 पेशेंट हुए रिकवर
वेडनसडे को 62 कोरोना संक्रमित रिकवर हुए। जिसके बाद सिटी में कोरोना से ठीक होने वाले पेशेंट्स का आंकड़ा 1402 तक पहुंच गया। 19 संक्रमित एलएलआर हॉस्पिटल से,24 कांशीराम हॉस्पिटल से सही होकर डिस्चार्ज किए गए। जबकि 16 संक्रमित रामा मेडिकल कालेज, 2 एसपीएम हॉस्पिटल और एक अन्य संस्थान में सही हुआ। जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
नहीं हुई रैंडम सैंपलिंग
वेडनसडे को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने रैंडम सैंपलिंग नहीं की। स्वास्थ्य विभाग और हैलट मिला कर कुल 1139 सैंपल जांच के लिए कोविड लैब भेजे गए। सबसे ज्यादा 575 सैंपल सर्विलांस के जरिए लिए गए। जबकि हैलट से 146 सैंपल जांच को भेजे गए। अन्य 288 और क्वारंटीन सेंटर से 88 सैंपल लिए गए।