KANPUR : चौबेपुर के बिकरू गांव में 2 जुलाई की रात को हुए पुलिस हत्याकांड के आरोपियों पर पुलिस अब राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई करेगी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने आरोपियों पर इस कार्रवाई के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस हत्याकांड में नामजद हुए 21 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।

6 का एनकाउंटर

कुल 42 आरोपियों में से 6 का एनकाउंटर हो चुका है। जबकि 36 आरोपियों में एक को छोड़ कर सभी जेल में हैं। इनमें से 23 गिरफ्तार किए गए। जबकि 12 ने कोर्ट में सरेंडर किया है। आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने बताया कि बिकरू कांड में पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के साथ ही एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कई आरोपियों की संपत्तियों को भी जब्त किया जा सकेगा।