- सूदखोरी के खिलाफ पुलिस कमिश्नरेट के अभियान में पहले दिन हरबंस मोहाल से दो सूदखोर दबोचे गए

KANPUR: सूदखोरों के खिलाफ अभियान के पहले दिन हरबंस मोहाल पुलिस ने सूदखोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पीडि़त ने पुलिस को शिकायत की थी कि उधार दी गई रकम से ज्यादा चुकाने के बाद भी यह लोग उससे वसूली कर रहे थे। उससे ब्लैक चेक पर साइन करवा सभी चेक ले लिए थे। वहीं इस मामले में पुलिस कमिश्नर असीम अरुण की ओर से कहा गया कि सूदखोरी करने वाले लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

10 का लोन लिया 20 मांगे

हरबंस मोहाल पुलिस के मुताबिक उन्हें क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी करुणा शंकर बाजपेई ने शिकायत की थी। शिकायत के मुताबिक इलाके में ही सूदखोरी का काम करने वाले दिलीप कुमार गुप्ता उर्फ महुआ और शंकर गुप्ता लगातार उन पर पैसे देने का दबाव डाल रहे हैं और गाली गलौज करते हैं। उन्होंने बीमारी और व्यापार के सिलसिले में महुआ गुप्ता से 10 लाख रुपए 3 परसेंट ब्याज पर लिए थे, लेकिन बाद में इंट्रेस्ट रेट बढ़ाने लगे। वह उन्हें 15 लाख रुपए दे चुका था तो अब 20 लाख रुपए मांगने लगे। इसी तरह शंकर गुप्ता से 12 लाख रुपए लिए थे। जबकि उसे 22 लाख रुपए वापस कर चुके हैं। इसके बाद भी उसने ब्लैक चेक पर साइन करा लिए और चेक अपने पास रख लिए।