कानपुर(ब्यूरो)। रामादेवी चौराहे पर ट्रैफिक को स्मूथ करने के लिए नगर निगम ने सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाओ ड्राइव चलाई। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन सुबह 9 बजे टीम के साथ रामादेवी चौराहे पहुंचे। चौराहे पर चल रही अवैध सब्जी मंडी का निरीक्षण किया और अभियान चला कर अतिक्रमण को साफ करवाया। इस दौरान जोनल अधिकारी अनिरूद्ध कुमार, जोनल अभियंता दिवाकर भाष्कर, नक्शा अधीक्षक मुकेश अग्निहोत्री समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सफाई के लिए पांच कर्मचारी
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने एचएएल की ओर से रामादेवी चौराहे से बाये मुड़ते हुए सर्विस रोड पर अतिक्रमण को मौके पर हटवाया। जोनल अधिकारी को सख्त निर्देश दिये कि ठेला, टट्टर इत्यादि लगाये हो, तो तत्काल हटाया जाए। किसी भी दशा इस मार्ग पर कोई अतिक्रमण न होने दें। निरीक्षण में पाया गया एचएएल की ओर से रामादेवी चौराहे से बाये मुड़ते हुए एनएचएआई का जो नाला बना हुआ है, जिसका कोई निकास नहीं है। जोनल अभियंता को निर्देश दिये कि सर्विस रोड पर नाले की ओर से स्लिप रोड को समतलीकरण करते हुए बनाया जाए। एनएचएआई के अधिकारियों से बात कर जल निकासी के लिए पाइप डालने का काम शुरू किया जाए। जोनल स्वच्छता अधिकारी को निर्देश दिया कि वह तत्काल सफाई कर्मचारी लगाकर पूरे रूट की सफाई कराए। इस पर तत्काल 5 कर्मचारी की नियमित ड्यूटी लगाते हुए सफाई का काम शुरू कर दिया गया।
रिपोर्ट रोज वाट्सएप पर भेजें
इसी प्रकार पीएसी की ओर से रामादेवी पुल से आ रहे ट्रैफिक प्रेशर को देखते हुए पुल उतरते समय स्लिप रोड बनाये जाने के लिए सबसे पहले सब्जी मंडी को हटाने का निर्देश दिया। साथ ही नाले की सफाई के साथ नाले को सही करते हुए रोड का निर्माण के लिए रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा। मौके पर ही प्रभारी अधिकारी रबिश को निर्देश दिया कि यहां पर 2 बॉबकट, 6 टाटा यस, 1 जेसीबी व 2 ट्रक तत्काल रामादेवी सब्जी मंडी भेजा जाए ताकि वह उसे तत्काल सफाई के निकली गंदगी का उठा लिया जाए। जोनल अधिकारी को सख्त निर्देश कि रामादेवी सब्जी मंडी को हटाने के लिए हर दिन सुबह अभियान चलाए और सुबह 10 बजे तक फोटो खींच कर उन्हें व्हाट्सअप पर भेजे।