कानपुर ( ब्यूरो) डीएम ने बताया कि बुधवार तड़के करीब सवा तीन बजे आवास विकास कल्याणपुर में छापेमारी की गई, छापेमारी के दौरान पाया गया कि 10.3 मीटर लंबाई, 8.10 मीटर चौड़ाई में अवैध बेसमेंट में खनन होता पाया। जब निर्माणाधीन बेसमेंट के प्लाट का नक्शा दिखाने को कहा गया तो वह दिखा न सका। मौके से एक जेसीबी और एक डम्पर चालक समेत पकड़े गए। जिसे तत्काल सीज कर दिया गया।

सोशल मीडिया पर शिकायत
डीएम नेहा शर्मा को देर रात सोशल मीडिया से यह सूचना मिली कि कल्याणपुर आवास विकास में अवैध खनन किया जा रहा है, साथ ही पनकी में मिट्टी परिवहन किया जा रहा है। मामले को संज्ञान में लेते हुए खनन अधिकारी को मौके पर भेजा गया। आवास विकास कल्याणपुर में रेड के दौरान पाया कि गहरा बेसमेंट किया गया है। इसके अलावा पनकी में चार डम्पर सीज कर थाना पनकी को सौंप दिया गया। खनन अधिकारी केबी सिंह ने बताया कि कल्याणपुर में 60 हजार और पनकी मामले में एक लाख का जुर्माना वसूला गया है।