कानपुर (ब्यूरो) एसीपी कर्नलगंज मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि ग्वालटोली में तीन दिन पहले सिविल लाइंस रेलपटरी निवासी मो। परवेज के घर से बैग चोरी हो गया था। परवेज के अनुसार बैग में पांच हजार रुपये, एक हार, नथनी समेत अन्य सामान था जिसकी उन्होंने ग्वालटोली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिसकर्मी पकडऩे पीछे दौड़े
पुलिस ने मामले में खलासी लाइन निवासी रौनक कोरी सोमवार देर शाम चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया था और उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाना था। मंगलवार सुबह रौनक ने टॉयलेट जाने की बात कही तो दारोगा अशोक कुमार ने होमगार्ड नवल किशोर से उसे ले जाकर टॉयलेट कराने को कहा। इस दौरान आरोपी रौनक होमगार्ड नवल किशोर को धक्का देकर थाने से भाग निकला। पुलिसकर्मी शोर मचाते हुए उसे पकडऩे के लिये पीछे दौड़े, लेकिन वह गलियों से होते हुए भाग निकला।

- लापरवाही बरतने में दरोगा व दो हेडकांस्टेबल समेत तीन को सस्पेंड करने के साथ उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है चोर की गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं।
- बीपी जोगदण्ड, पुलिस आयुक्त

अभी तक नहीं पकड़ा गया रेप का आरोपी
इससे पहले 3 मार्च को नौबस्ता पुलिस की हिरासत से रेप का आरोपी भाग निकला था। चमनगंज का रहने वाला मुस्तकीम उर्फ समीर एक नाबालिग को लेकर भाग गया था। नौबस्ता पुलिस ने समीर के खिलाफ रेप और पॉक्सो समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस समीर को अरेस्ट कर 3 मार्च को कांशीराम हॉस्पिटल मेडिकल कराने के लिए ले गई थी। हॉस्पिटल में शातिर समीर पुलिस को धक्का देकर भाग निकला था। आज तक पुलिस रेप के आरोपी का सुराग नहीं लगा सकी।