कानपुर (ब्यूरो) आरोप है कि वहां पहले से मौजूद नशे में धुत कुछ युवकों ने उन्हें एक घर में खींचकर मारपीट करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी। किसी तरह दोनों जान बचाकर वहां से भागे और बजरिया थाने पहुंचकर सूचना दी। एसीपी निशांक शर्मा ने बताया कि इस प्रकरण में होमगार्ड की तहरीर पर धीरेंद्र ठाकुर, सुशील कुमार और पवन कुमार के खिलाफ बलवा, सरकारी कार्य में बाधा डालना व मारपीट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। इस प्रकरण में एक आरोपी पवन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शेष दोनों की तलाश की जा रही है। एसीपी के मुताबिक शिकायतकर्ता हर्षिता व आरोपियों के बीच प्रापर्टी विवाद लंबे समय से चल रहा है। इनके बीच मामला अदालत में भी विचाराधीन है।